बूंदी.जिले में कोरोना संक्रमण एक फिर से बढ़ने लगा है. जिसमें अबतक नवंबर के महीने में दो फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से सकते में आ गई है. जिस पर विभाग ने कोरोना मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की रैंडम सैंपलिंग करना फिर से शुरू कर दिया गया हैं.
वहीं, लगातार बढ़ रहे कोविड-19 को देखते हुए बूंदी के सभी अस्पतालों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जीएल मीणा की ओर से अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए विशेष व्यवस्था करने के आदेश जारी किए गए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल के ओपीडी में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए मास्क काउंटर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि वह उपचार लेने के दौरान संक्रमण से भी बचें और दूसरों को संक्रमित होने से बचाएं.
इसी के साथ उन्होंने कहा कि एक वार्ड स्थापित किया गया है. जिसमें खासी जुकाम वाले मरीजों की अलग व्यवस्था की गई है, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन में लोगों की काफी भीड़ देखी गई है जिसके वजह से भी संक्रमण फैला है.