बूंदी. भाजपा से बगावत कर जिला प्रमुख बनी चंद्रावती ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. बूंदी सर्किट हाउस में खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना की मौजूदगी में जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने कांग्रेस का दामन थामा है और अशोक चांदना ने कांग्रेस का दुपट्टा पहना कर उन्हें सदस्यता ग्रहण करवाई. कांग्रेस और बीजेपी में जिला प्रमुख बनने के साथ ही आरोप प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो गया है.
बीजेपी से बगावत कर कांग्रेस में शामिल हुई जिला प्रमुख मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में जो कार्य किए थे उसका नतीजा है कि आज हम राजस्थान के अधिकतर जिलों में अपना जिला प्रमुख बनाने में कामयाब हुए हैं और हमने बीजेपी से कोई भी प्रत्याशियों को नहीं तोड़ा है, जबकि बीजेपी के संगठन से टूटकर हमारे पास प्रत्याशी आए हैं और हमें उनकी काबिलियत को देखते हुए जिला प्रमुख का दावेदार घोषित कर उन्हें जिला प्रमुख बनाया है.
पढ़ें:राजस्थान: जिला प्रमुख चुनाव के अजब-गजब नतीजे और नए समीकरण, इन जगहों पर आए रोचक परिणाम...
उन्होंने जिले के अधिकतर पंचायत समिति में बीजेपी का प्रधान बनने के मामले में कहा कि मैं हार को स्वीकार करता हूं. हमारा फोकस केवल जिला प्रमुख बनाने में ही था और हमने जिन प्रत्याशियों को खड़ा किया वह जीतकर नहीं आए, लेकिन कोशिश हमारी पूरी थी और हम जहां-जहां हमारे उम्मीदवार थे उन्हें जीता नहीं पाए हैं, वहां की जनता से बात करेंगे और उनके मुद्दों को जानकर हल करने की कोशिश करेंगे ताकि कांग्रेस का परचम वहां पर भी लहराए.
उधर खेल मंत्री अशोक चांदना के साथ कांग्रेस में शामिल हुई निर्दलीय जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर ने कहा कि खेल मंत्री अशोक चांदना ने मुझे जिला बनाने में पूरी ताकत झोंक दी और मैं उन्हें बधाई देती हूं, उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की पहचान असली नेता को होती है और उन्होंने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को पहचाना और मुझे जिला प्रमुख बनाने का फैसला लिया और मैं जिला प्रमुख बन कर आई हूं.
बीजेपी ने कहा सत्ता का दुरुपयोग कर पैसों का लालच देकर प्रत्याशियों को तोड़ा
भाजपा से बगावत कर कांग्रेस में शामिल होकर जिला प्रमुख बनी चंद्रावती कंवर को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है. साथ में बीजेपी से क्रॉस वोटिंग होने के मामले में भी बीजेपी संगठन में बवाल मचा हुआ है, यहां बीजेपी के सह प्रभारी नरेश बंसल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने अपने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए पैसों का लालच देकर हमारे प्रत्याशी को तोड़ा है जो कि बहुत गलत है और लोकतंत्र में ऐसे कार्यों के लिए कोई जगह नहीं है.