राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में नए एसपी गौरव यादव ने संभाला पदभार, बूंदी में भी नए SP शिवराज मीणा ने गिनाईं प्राथमिकताएं - कोटा में क्राइम मीटिंग

कोटा के नए एसपी गौरव यादव ने बुधवार को अपना पदभार संभाला. इस दौरान एसपी ने शहर के सभी थानाधिकारीयों की मीटिंग ली. उन्होंने कोटा में क्राइम को लेकर अधिकारियों से चर्चा भी की.

Kota news, rajasthan news , कोटा के नवनियुक्त एसपी, नए एसपी गौरव यादव, अधिकारियों से की चर्चा
एसपी ने संभाला पदभार

By

Published : Feb 12, 2020, 10:27 PM IST

कोटा. शहर के नए एसपी गौरव यादव ने बुधवार को अपना पदभार संभाला. वे यहां दीपक भार्गव की जगह लगाए गए हैं. दीपक भार्गव को चितौड़ एसपी पद पर लगाया गया है. कोटा शहर पुलिस के नए एसपी गौरव यादव ने पदभार संभालते ही शहर के सभी थानाधिकारियों की मीटिंग ली. साथ ही उन्होंने मीटिंग में कोटा के क्राइम सीन पर अधिकारियों से चर्चा की है.

नवनियुक्त एसपी ने संभाला पदभार

क्राइम मीटिंग के बाद एसपी यादव ने अपनी प्राथमिकताएं भी बताईं. यादव ने कहा, कि वे सबसे ज्यादा ट्रैफिक व्यवस्था पर काम करना चाहेंगे, क्योंकि खराब ट्रैफिक और ट्रैफिक नियमों की अवेहलना से हर साल कई लोगों को जान चली जाती है. साथ ही वे सायबर क्राइम पर भी पैनी नजर रखेंगे और साइबर फ्रॉड के मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ेंःबड़ा हादसा टलाः सोडाला एलिवेटेड रोड पर ट्रैक से एलाइनमेंट लॉन्चर खिसका

कोटा में पिछले दिनों बढ़े चाकूबाजी के मामलों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, कि ऑनलाइन मिल रहे चाकुओं पर कैसे अंकुश लगाया जा सकता है, इस पर भी काम किया जाएगा. साथ ही पिछले वर्षों में अनसॉल्व्ड रहे मामलों में नए सिरे से तहकीकात शुरू की जाएगी. उन्होंने ट्रैफिक विभाग में चल रही स्टाफ की कमी पर उच्चाधिकारियों से बात कर स्वीकृत पदों के बराबर तक स्टाफ लगाने की बात कही है.

एसपी यादव ने कहा, कि वे पहले पुलिस लाइन और अन्य अधिकारियों के यहां पर लगे स्टाफ की स्क्रूटनी करेंगे और फिर ट्रैफिक में स्टाफ को लगाया जाएगा. इस दौरान एडिशनल एसपी दिलीप सैनी, आईपीएस अमृता दुहान सहित अन्य डिप्टी एसपी मौजूद रहे.

पढ़ेंःविधानसभा में गूंजा बाल श्रम और मानव तस्करी का मामला, श्रम मंत्री ने जताई यह मजबूरी!

बूंदी के नए एसपी शिवराज मीणा ने पदभार संभाला

बूंदी के नए एसपी शिवराज मीणा ने बुधवार को अपना पदभार संभाल लिया है. यहां सर्किट हाउस पर पहुंचने पर जिले के पुलिस अधिकारियों ने उनकी अगुवाई की और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद लाइन पुलिस स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर एसपी शिवराज मीणा ने अपना पदभार ग्रहण किया है. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने शहर के सभी थाना अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक की क्राइम मीटिंग ली और अपराधों में रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

बूंदी के नए एसपी शिवराज मीणा ने पदभार संभाला-

एसपी ने शहर और जिले में ज्यादातर होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी ली और उन्हें रोकथाम को लेकर रणनीति तय की है. इस दौरान उन्होंने कहा, कि हाल ही में ही तबादला होने के बाद उनका बूंदी आना हुआ है और बूंदी में अपराधों की स्थिति काफी सही है. साथ ही जो आमजन की अपेक्षा रहती है, उस अपेक्षा पर पुलिस खरा उतरे, इसको लेकर बूंदी की पुलिस बेहतर कार्य करेगी और अच्छी पुलिसिंग आमजन को मिले इसको लेकर प्रयास किया जाएगा.

पढ़ेंःयात्रीगण कृपया ध्यान दें! Non interlocking ब्लॉक की वजह से 27 फरवरी को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

शिवराज मीणा ने कहा, कि जिले के हर थानों में जो भी पीड़ित पहुंचे, उसको समूचा न्याय मिले, इसको लेकर भी सभी थाना अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने बूंदी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों से फीडबैक लेकर जल्द ट्रैफिक व्यवस्था को सही करवाने सहित नवाचार करने की बात कही है.

बता दें, कि हाल ही में ही राजस्थान में 36 आईपीएस के तबादले हुए थे, जिनमें बूंदी एसपी ममता गुप्ता भी शामिल थीं. उन्हें बूंदी से जयपुर पीएचक्यू में भर्ती और पदोन्नति विभाग में लगाया गया है. साथ ही बूंदी के नए एसपी शिवराज मीणा को भरतपुर आरएसी कमांडेंट से बूंदी एसपी लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details