सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के ग्राम सड़ा स्थित मेगा हाइवे किनारे सड़क से करीब 200 फीट दूर झाड़ियों में रविवार को नवजात शिशु का शव मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा सिणधरी पुलिस को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात नवजात के शव को कब्जे में ले लिया. साथ ही आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी.
बाड़मेर: झाड़ियों में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस - rajasthan news
बाड़मेर के सिणधरी क्षेत्र के सड़ा गांव के नजदीक झाड़ियों में रविवार को नवजात का शव मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
नवजात का शव मिलने से फैली सनसनी
यह भी पढ़ें-कोटाः दंपति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, घटनास्थल पर मिले यह सबूत
बता दें कि पुलिस हर पहलू पर ग्रामीणों से चर्चा कर रही है. साथ ही पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी एलर्ट कर दिया है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस कृत्य को अंजाम देने वाले लोग कौन हैं. इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों तक पहुंचकर मामले का खुलासा किया जायेगा.