राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: झाड़ियों में मिला नवजात का शव, जांच में जुटी पुलिस - rajasthan news

बाड़मेर के सिणधरी क्षेत्र के सड़ा गांव के नजदीक झाड़ियों में रविवार को नवजात का शव मिला. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.

bundi news, rajasthan news, hindi news
नवजात का शव मिलने से फैली सनसनी

By

Published : May 31, 2020, 7:23 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के ग्राम सड़ा स्थित मेगा हाइवे किनारे सड़क से करीब 200 फीट दूर झाड़ियों में रविवार को नवजात शिशु का शव मिला. जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा सिणधरी पुलिस को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात नवजात के शव को कब्जे में ले लिया. साथ ही आगे की आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी.

नवजात का शव मिलने से फैली सनसनी
बता दें कि इस दौरान मौके पर कई ग्रामीण उस कलयुगी माता को भी जमकर कोसते दिखे, जिसने ऐसा कृत्य कर मां-बेटे के अनमोल रिश्ते को तार-तार कर कलंकित किया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने और जांच के बाद ही कुछ कहना संभव है. वहीं सड़ा गांव के समीप मिले अज्ञात नवजात मामले में कई स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें-कोटाः दंपति ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, घटनास्थल पर मिले यह सबूत

बता दें कि पुलिस हर पहलू पर ग्रामीणों से चर्चा कर रही है. साथ ही पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी एलर्ट कर दिया है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस कृत्य को अंजाम देने वाले लोग कौन हैं. इस सम्बंध में पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही आरोपियों तक पहुंचकर मामले का खुलासा किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details