बूंदी. साल 2019 की पूर्व संध्या पर जिले भर में जश्न का माहौल रहा. शाम ढलने के साथ ही शुरू हुए कार्यक्रमों का सिलसिला मध्य रात तक जारी रहा. मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई, तो चौराहों पर लोगों को दूध और शेक पिलाया गया. रेस्टोरेंटों में युवक-युवतियों की काफी चहल-पहल रही.
छोटीकाशी में नववर्ष की धूम लोगों ने नए साल का स्वागत आतिशबाजी से किया. शहर में शाम ढलने के साथ ही डीजे की धुन पर युवक-युवतियों की टोली ने जमकर डांस किया. नए साल के स्वागत में खूब दान-पुण्य हुए. विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मध्य रात्रि में सड़क और फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कंबल वितरित किए गए. कुछ जगहों पर लोगों को खाना भी खिलाया गया.
यकीनन छोटीकाशी में मंगलवार पुराने साल को विदा करने और नए साल का स्वागत करने को लेकर लोगों ने अपने-अपने अंदाज में स्वागत किया. नए वर्ष के आगमन को लेकर आयोजन कर्त्ता नए वर्ष की स्वागत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. स्वागत जश्न का जोश इस कदर हावी रहा कि कड़ाके की ठंड में भी युवा नजर अंदाज करते हुए नजर आए ओर लोगो की भीड़ जमा रही.
यह भी पढे़ें- जयपुरवासियों ने नए साल का दिल खोलकर किया WELCOME, मनाया जश्न
वैसे तो दिन भर से ही नव वर्ष की अग्रिम बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया था. जो मंगलवार देर रात तक लोग अपने चित परिचित तो रिश्तेदारों, मित्रों को मोबाइल में मैसेज भेज कर संदेश भेज कर नववर्ष की बधाई देते रहे. उधर मंदिरों में भी उत्साह देखा गया. यहां पर शहर के विभिन्न मंदिरों में भजन संध्या का आयोजन किया गया. जहां स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक भजन प्रस्तुत दी गई.