राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने वालों का हुआ सम्मान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन बूंदी में पुलिस ऑडिटोरियम में एक समारोह के साथ हुआ. समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने सड़क सुरक्षा माह के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया. यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया.

Traffic Rules Awareness in Bundi, Road Safety Month in Bundi
बूंदी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन

By

Published : Feb 17, 2021, 8:18 PM IST

बूंदी. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन पुलिस ऑडिटोरियम में एक समारोह के साथ हुआ. समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने सड़क सुरक्षा माह के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया. यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया.

बूंदी में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापन

सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर माह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों एवं यातायात नियमों को आमजन तक पहुंचाने में विशेष भूमिका निभाने पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनंत मुंदडा, प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष सलीम अली को सम्मानित किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने यहां उपस्थित सभी अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, स्काउट्स एवं उपस्थित प्रबुद्ध जनों को यातायात नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई और कार्यक्रम में मौजूद स्काउट गाइड सहित अन्य संगठनों के लोगों को एसपी शिवराज मीणा ने हेलमेट पहना कर उन्हें यातायात नियमों की पालना करने की अपील की है.

पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने आमजन से यातायात नियमों की पालना करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 1 माह तक आमजन में यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, लेकिन केवल 1 माह सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने से काम नहीं चलेगा. हमेशा सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना होगा.

पढ़ें-भरतपुर: रेल रोको आंदोलन को सफल बनाने के लिए किसानों की महापंचायत, बनाई रणनीति

उन्होंने कहा कि बूंदी जिले में लोगों की जागरूकता की वजह से ही अब हादसों में धीरे-धीरे कमी आने भी लगी है और पूर्व के साल और इस साल में हादसो में कमी देखी जा रही है. जिला परिवहन अधिकारी भगवान करमचंदानी ने स्वागत भाषण एवं माह भर में की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी. यातायात पुलिस प्रभारी रविंद्र सेन को भी सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने माह भर शहर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया.

कार्यक्रम को सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता वीके जैन ने संबोधित करते हुए जिले के विभिन्न एक्सीडेंटल जॉन की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 23 ऐसे स्पॉट हैं, जहां सर्वाधिक दुर्घटनाएं घटित होती हैं. वीके जैन ने बताया कि इन सभी 23 स्पॉट्स पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल मीणा ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details