बूंदी. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का समापन पुलिस ऑडिटोरियम में एक समारोह के साथ हुआ. समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने सड़क सुरक्षा माह के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया. यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया.
सड़क सुरक्षा माह के समापन के अवसर पर माह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों एवं यातायात नियमों को आमजन तक पहुंचाने में विशेष भूमिका निभाने पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अनंत मुंदडा, प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष सलीम अली को सम्मानित किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने यहां उपस्थित सभी अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, स्काउट्स एवं उपस्थित प्रबुद्ध जनों को यातायात नियमों की पालना करने की शपथ दिलाई और कार्यक्रम में मौजूद स्काउट गाइड सहित अन्य संगठनों के लोगों को एसपी शिवराज मीणा ने हेलमेट पहना कर उन्हें यातायात नियमों की पालना करने की अपील की है.
पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने आमजन से यातायात नियमों की पालना करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 1 माह तक आमजन में यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, लेकिन केवल 1 माह सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने से काम नहीं चलेगा. हमेशा सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करना होगा.