राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 2 लाख 23 हजार 785 मामलों का हुआ निस्तारण

राजस्थान के बूंदी में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सामने कुल 2,40,597 मामले रखे गए थे. जिनमें से 2,23,785 प्रकरणों का लोक अदालत ने निस्तारण कर कुल 8,36,39,193 अवार्ड पारित किए.

बून्दी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
बून्दी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 10, 2023, 1:17 PM IST

बून्दी. आम जन को शीघ्र व सुलभ न्याय दिलाने के लिए बूंदी में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत के शुभारम्भ के मौके पर प्राधिकरण की सचिव सुमन गुप्ता, जिला मुख्यालय के समस्त न्यायिक अधिकारी एवं अभिभाषक परिषद् बूंदी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा मौजूद रहे.

विधि सेवा प्राधिकरण की सचिव सुमन गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को जिले में लंबित प्री-लिटिगेशन व न्यायालयों में लम्बित कुल 2,40,597 मामले रेफर किए गए थे, जिनमें से 2,23,785 प्रकरणों का निस्तारण कर कुल 8,36,39,193 अवार्ड पारित कर जनता को राहत पहुंचाई गई.

बून्दी में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अभिभाषक परिषद बूंदी के सदस्यों एवं आम नागरिकों ने काफी उत्साह दिखाया. लोक अदालत को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले कार्यकर्ताओं, अधिवक्ताओं और पत्रकारों को प्रशंसा पत्र से सम्मानित भी किया गया.

इसे भी पढ़ें-22 सालों बाद फिर एक-दूसरे के हुए पति-पत्नी, अदालत में ही माला पहनाकर की शादी

यह अधिकारी रहे बेंचों के अध्यक्ष:मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक अदालत में स्थाई लोक अदालत एवं उपभोक्ता मामलों को लेकर दिनेश कुमार गुप्ता ने संख्या 01 की, अर्चना मिश्रा ने बेंच संख्या 02 की, सुमन गुप्ता ने बेंच संख्या 03 की, रेणु शकीत ने बेंच संख्या 04 की, अजय कुमार शर्मा ने बेंच संख्या 05 की, बाल कृष्ण मिश्र ने बेंच संख्या 06 की, ललिता शर्मा ने बेंच संख्या 07 की अध्यक्षता की. इन बेंचों के सदस्यों में विजेन्द्र सिंह, कमलेश कुमार शर्मा, हिमांशी शर्मा, अमर सिंह राठौड़, महेन्द्र कुमार शर्मा, कुमारिल भट्ट, अधिवक्ता और तहसीलदारर अर्जुन लाल मीणा ने अपनी भागीदारी निभाई. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी तथा न्यायिक कर्मचारियों ने भी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details