राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: नैनवा के खाटू श्याम मंदिर में 6 फरवरी को होगा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव - नैनवा में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

बूंदी के नैनवा में खाटूश्याम जी का मंदिर बन रहा है, जो राजस्थान के दूसरे नंबर का खाटूश्याम जी का मंदिर होगा. इस निर्माणाधीन मंदिर में 6 फरवरी से 13 फरवरी तक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम होगा. इसमें प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी कथा वाचन करेंगी.

Murti Pran Pratishtha Mahotsav, नैनवा में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोउत्सव
नैनवा के खाटूश्यमा मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोउत्सव

By

Published : Feb 2, 2020, 4:25 PM IST

नैनवा (बूंदी). उपखंड के देई कस्बे में खाटूश्याम जी का मंदिर बन रहा है, जो राजस्थान के दूसरे नम्बर का खाटूश्याम जी का मंदिर होगा. इस निर्माणाधीन मंदिर में 6 फरवरी से 13 फरवरी तक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा उत्सव कार्यक्रम होगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसमें प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी कथा वाचन करेंगी.

नैनवा के खाटूश्यमा मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोउत्सव

नैनवा में निर्माणाधीन भव्य श्याम मंदिर में बाबा खाटूश्याम की मूर्ति और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की तैयारियों में श्याम प्रेमी जुट गए हैं. कार्यक्रम 6 से 13 फरवरी तक चलेगा. जानकारी के अनुसार देई कस्बे के बांसी रोड पर निर्माणाधीन श्याम मंदिर परिसर में 8 दिवसीय कार्यक्रम में कथावाचन, भजन -गायन कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. कार्यक्रम के लिए मुख्यद्वार, कथा पांडाल, यज्ञशाला, भोजनशाला और बांसी रोड पर जगह-जगह स्वागत द्वार बनाने का काम शुरू हो गया.

यह भी पढ़ें- बूंदी : देलूंदा ग्राम पंचायत के इस बूथ पर सरपंच का मतदान जारी, सुरक्षा चाक चौबंद

श्याम परिवार देई के मीडिया प्रभारी मनीष सिंहल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक जया किशोरी 6 से 12 फरवरी तक दोपहर 12 बजे से श्रीमद्भागवत कथा और चित्र विचित्र महाराज 9 से 12 फरवरी तक शाम 7 बजे कथा वाचन करेंगी. इसके अलावा 6 से 8 फरवरी तक 3 दिवसीय नानी बाई रो मायरो रतलाम के कथावाचक अनिरुद्ध मुरारी शाम 7 बजे से करेंगे. 12 फरवरी को भजन संध्या होगी. जिसमें प्रसिद्ध भजन गायकों के साथ दिल्ली की सोनी सिस्टर भजनों की प्रस्तुतियां होगी.

सिंहल ने बताया कि 6 फरवरी को कथा की शुरुआत पर कलश यात्रा निकलेगी. 9 फरवरी को ताम्र, रजत, स्वर्णकलश की यात्रा निकाली जाएगी. 13 फरवरी को सुबह 8 बजे बाबा श्याम की प्रतिमा की शोभायात्रा निकलेगी. प्राण प्रतिष्ठा सुबह 11 और दोपहर साढे़ 12 बजे से महाप्रसादी वितरित होगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. बता दें कि नव निर्माणाधीन मंदिर मे करीब 1.50 करोड़ की लागत से हनुमान मंदिर और पार्क भी बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details