बूंदी.जिले के लाखेरी थाना इलाके में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. अज्ञात हत्यारा घर की बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गया. पुलिस का मानना है कि कोई जानकार व्यक्ति ही महिला की हत्या करके गया है. महिला विधवा है और उसके पति की 2 साल पहले मौत हो गई थी, जबकि उसका बेटा कहीं दूसरी जगह पर पढ़ाई करता है. वह अकेली ही घर पर रहती थी. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक नतिशा जाखड़ और एसएचओ महेश कारवाल सुबह मौका स्थल पर पहुंचे. इसके बाद एफएसएल टीम व डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया और साक्ष्य जुटाए गए.
लाखेरी थाना अधिकारी महेश कारवाल ने बताया कि सुबह 6:00 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि सुभाष कॉलोनी इलाके में एक घर में महिला लहूलुहान मृत अवस्था में है. उसके सिर पर चोट के निशान भी हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. मृतका 35 वर्षीय महिला राजी बाई पत्नी पौरुलाल घर पर अकेली ही रहती थी. इस संबंध में पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है. महिला से मेल-जोल रखने वाले लोगों की सूची बनाई जा रही है, उनसे पूछताछ भी की जाएगी. महिला के परिजनों की रिपोर्ट पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा. लाखेरी अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.