बूंदी.जिले के बाजारों में धनतेरस पर खरीदारी को लेकर दिनभर बाजारों में भीड़ रही. धनतेरस को लेकर बूंदी के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों पर आकर्षक साज-सज्जा की है. ग्राहकों की पसंद को देखते हुए हर वेरायटी के आइटम बूंदी के बाजारों में व्यापारी ने मंगाए है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के वजह से नुकसान झेल चुके व्यापारियों को दिवाली के अवसर पर काफी ब्रिकी की उम्मीद थी. बाजारों में भी भीड़ रही. लेकिन, जो बड़े व्यवसाय थे, उनकी दुकानों पर गहमागहमी कम देखी गई. व्यापारिक प्रतिष्ठानों से जुड़े सूत्रों की मानें तो करीब 8-10 करोड़ का व्यापार बूंदी में हुआ है. धनतेरस की खरीददारी ने व्यापारियों को आर्थिक तंगी को उबार दिया है.
पढ़ें:राजसमंद: कोरोना गाइडलाइंस की पालना सुनिश्चित करते हुए संपन्न कराएं चुनाव: जिला निर्वाचन अधिकारी
बूंदी के सर्राफा व्यापारियों के खरीदारी की बात की जाए तो प्रवक्ता चिंतन कुमार ने बताया कि धनतेरस के दिन बूंदी में सर्राफा बाजार में डेढ़ से दो करोड़ रुपये की खरीदारी हुई है, जबकि हमारा अनुमान 5 से 6 करोड़ रुपए तक का खरीदारी का था. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बाजारों में लोगों की डिमांड बढ़ी थी, वैसा धनतेरस पर दिखाई नहीं दिया. चिंतन कुमार ने कहा कि आने वाले 15 दिनों बाद आखातीज है. ऐसे में कुछ लोगों ने आभूषणों के दाम के चलते इस बार खरीदारी नहीं की है. लोगों का कहना है कि आने वाले समय पर अगर आभूषणों के दाम कम हुए तो खरीदारी करेंगे. इस वजह से अभी दिवाली पर खरीदारी नहीं की गई है.