राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: मां-बेटे को सांप ने काटा, दोनों की मौत - दो लोगों को सांप ने काटा

बूंदी जिले के नमाना थाना क्षेत्र के आमली गांव में मंगलवार रात सो रहे मां-बेटे को सांप ने काट (Mother and son were bitten by snake) लिया. घटना के बाद परिजन दोनों को कोटा के एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

Mother and son were bitten by snake
सांप काटने की प्रतीकात्मक तस्वीर

By

Published : Sep 21, 2022, 11:34 AM IST

बूंदी.जिले केनमाना थाना इलाके के आमली गांव में मंगलवार रात को सांप ने मां-बेटे को देर रात सोते समय काट (Mother and son were bitten by snake) लिया. जिनको उपचार के लिए परिजन कोटा के एमबीएस अस्पताल लेकर गए. लेकिन उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एसबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

जानकारी के मुताबिक आमली गांव निवासी धर्मराज मीणा गांव के नजदीक खेत में बनी झोपड़ी में ही रहता हैं और वह उलेड़ा फैक्ट्री में काम करता है. मंगलवार रात को वह नाइट ड्यूटी कर रहा है. ऐसे में वह अपने घर से 7:00 बजे ही फैक्ट्री के लिए निकल गया था. इसके बाद उसकी पत्नी 28 वर्षीय ममता और 4 वर्षीय बेटा कृष्णा घर पर मौजूद थे.

पढ़ें:अंधविश्वास में गई किशोर की जान, सांप काटने के बाद झाड़ फूंक कराते रह गए परिजन

नमाना थाने के हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद ने बताया कि सोते हुए बच्चे को दाएं हाथ की बीच की अंगुली पर सांप ने काट लिया और उसकी मां ममता को दाएं हाथ की कोहनी के पास काट लिया. ममता को तुरंत ही सांप के काटने का पता चल गया, इसकी जानकारी पास के घर के लोगों और परिवार जनों को दी. घटना के दौरान ममता के साथ ससुर गांव में स्थित दूसरे मकान पर सो रहे थे. जिसके बाद देर रात 11 बजे परिजन दोनों को कोटा के एमबीएस अस्पताल ले गए. जहां कुछ ही घंटों उपचार के बाद दोनों की मौत हो गई. हालांकि परिजनों की यह जानकारी नहीं है कि कौन सा सांप ने काटा है, लेकिन उन्होंने बताया कि सांप का रंग काला था. बता दें कि इसी जगह ममता की दो बेटियां जिया और खुशी भी सो रही थी, लेकिन वह दूसरी खाट पर थी, इसके चलते सांप वहां नहीं पहुंचा और उनकी जान बच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details