राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुरुद्वारा समिति रोजाना 500 जरूरतमंदों के लिए कर रही है खाने का प्रबंध

बूंदी में लॉकडाउन के दौरान सामाजिक संस्थाएं निर्धन वर्ग के लिए लगातार खाने के पैकेटों का वितरण करते भी नजर आ रही है. शहर के गुरु नानक कॉलोनी गुरुद्वारे में भी सेवादार रोज लोगों के लिए 500 से अधिक खाने के पैकेट बनाकर खुद उनके घर पर देने के लिए पहुंच रहे हैं.

बूंदी न्यूज, bundi news
गुरुद्वारा में बन रहा है रोज 500 लोगों के लिए खाना

By

Published : Apr 6, 2020, 9:01 PM IST

बूंदी.लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परिवारों को हुई है. उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है. इस दुख की घड़ी में बूंदी में ऐसी सामाजिक संस्थाएं लगातार इन परिवारों के लिए खाना पहुंचाने का काम कर रही है.

गुरुद्वारा में बन रहा है रोज 500 लोगों के लिए खाना

ऐसे ही एक संस्था है बूंदी गुरुद्वारा समिति की. शहर के गुरु नानक कॉलोनी में स्थित गुरुद्वारा समिति की ओर से रोज 500 से अधिक खाने के पैकेट बनाए जाते हैं. यहां पर सुबह-शाम रोज सेवादार गुरुद्वारे में पहुंच रहे हैं और अपने हिसाब से कार्य को तयकर कर खाने के पैकेट बना रहे हैं.

गुरुद्वारा में बन रहा है रोज 500 लोगों के लिए खाना

पढ़ें-कोरोना LIVE : 12 घंटे में आए 490 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 4000 के पार

गरीब लोगों के घर पर पहुंचकर उन्हें खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं और उन्हें विश्वास दिलाया जा रहा है कि इस दुख की घड़ी में वह उनके साथ हैं और उन्हें भूखा सोने नहीं देंगे.

गुरुद्वारा में बन रहा है रोज 500 लोगों के लिए खाना

सेवादार सुखविंदर, गुरु प्रकाश ने बताया कि लगातार गुरु नानक कॉलोनी में सेवादार गुरुद्वारे में आकर खाने को बनाते हैं और वही खाने के पैकेट तैयार कर उन गरीब लोगों को चिन्हित कर उनके घर पर पहुंच रहे हैं. उन्हें खाने के पैकेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. हमारी यह कोशिश रहेगी कि हम किसी भी गरीब वर्ग को भूखा नहीं सोने दें.

पढ़ेंःजोधपुर में निजी अस्पताल की नर्स के Corona Positive, आनन-फानन में मरीजों को किया डिस्चार्ज

इसी तरह हमने संत निरंकारी भवन भी लगातार 1000 पैकेटों को रोज संत निरंकारी भवन से जुड़े लोग बना रहे हैं. उसी तरह बूंदी के गुरु नानक कॉलोनी में स्थित गुरूद्वारा समिति के लोग इसी तरह 500 से अधिक खाने के पैकेट बनाकर गरीबों को वितरित कर रहे हैं अपने आप में यह सराहनीय कार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details