बूंदी. हिंडोली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 52 पर ढाकणी मोड पर शुक्रवार को हुई बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों से शनिवार को विधायक अशोक चांदना ने मुलाकात की. अस्पताल पहुंच कर पूर्व राज्यमंत्री अशोक चांदना ने हादसे में घायल लोगों का हाल जाना.
विधायक अशोक चांदना ट्रॉमा वार्ड में भर्ती मरीजों से मिले और चिकित्सकों से कहा कि मरीजो के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो. उन्होंने डॉक्टरों को सभी मरीजों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए. हादसे में जिन मरीजों को गंभीर चोटें आई हैं उन्हें वरिष्ठ चिकित्सकों से परामर्श दिलाने को लेकर भी चांदना ने निर्देश दिए. विधायक चांदना ने कहा कि यहां पर किसी भी प्रकार की समस्या आए तो वह उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.बता दें कि शुक्रवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस हादसे का शिकार हो गई थी.