राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी बस दुर्घटना में घायलों से मिले विधायक अशोक चांदाना, अस्पताल में पहुंच कर जाना हाल - ETV Bharat Rajasthan News

बूंदी बस हादसे में घायल लोगों से शनिवार को विधायक अशोक चांदना ने अस्पताल में जाकर मुलाकात की. चांदना ने अस्पताल में भर्ती घायल लोगों का हाल जाना और डॉक्टरों को समुचित इलाज का निर्देश दिया.

घायलों से मिले विधायक अशोक चांदाना
घायलों से मिले विधायक अशोक चांदाना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 7:48 PM IST

बूंदी. हिंडोली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 52 पर ढाकणी मोड पर शुक्रवार को हुई बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों से शनिवार को विधायक अशोक चांदना ने मुलाकात की. अस्पताल पहुंच कर पूर्व राज्यमंत्री अशोक चांदना ने हादसे में घायल लोगों का हाल जाना.

विधायक अशोक चांदना ट्रॉमा वार्ड में भर्ती मरीजों से मिले और चिकित्सकों से कहा कि मरीजो के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो. उन्होंने डॉक्टरों को सभी मरीजों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए. हादसे में जिन मरीजों को गंभीर चोटें आई हैं उन्हें वरिष्ठ चिकित्सकों से परामर्श दिलाने को लेकर भी चांदना ने निर्देश दिए. विधायक चांदना ने कहा कि यहां पर किसी भी प्रकार की समस्या आए तो वह उनसे व्यक्तिगत संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.बता दें कि शुक्रवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस हादसे का शिकार हो गई थी.

पढ़ें:बूंदी में नेशनल हाईवे 52 पर पलटी बस, हादसे में 1 यात्री की मौत, 14 लोग जख्मी

चांदना ने वाहन चालकों को सलाह दी कि सभी को यातायात नियमों की पालना करनी चाहिए ताकि इस प्रकार की घटनाएं नहीं हो. उन्होंन कहा कि बाइक चालक गलत साइड पर चल रहा था इस कारण दुर्घटना हुई. नेशनल हाईवे पर कई जगह डिवाईडर के कट लगे हुए हैं. वाहन चालक कई बार समय बचाने के चक्कर में गलत दिशा में चले जाते है उन्हे ऐसा नही करना चाहिए. बस दुर्घटना में निवाई निवासी 60 वर्षीय गोविंदराम की कोटा इलाज के दौरान शुक्रवार शाम मौत हो गई थी. हिण्डोली थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्मार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. बस हादसे में 14 लोग घायल हो गए थे. बस में बूंदी जिले के अलावा अन्य जिले कि सवारियां मौजूद थी जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अपने जिलों में इलाज के लिए रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details