बूंदी.जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने हिंडौली थाना पुलिस को रिपोर्ट दी है. जिस पर हिंडोली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार गांव के ही एक युवक ने नाबालिग को अकेला पाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी नाबालिग को डराता- धमकाता था और उसके आपत्तिजनक फोटो को वायरल करने की धमकी देता था. लंबे समय से युवक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाता था. उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता था.