बूंदी.जिले की देई थाना पुलिस ने गत 1 अगस्त को नाबालिग का अपहरण, बलात्कार और जहर देकर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी बुद्धाराम जाट ने बताया कि नाबालिग के पिता ने पॉस्को कोर्ट क्रम संख्या दो के जरिए इस्तगासा पेश किया था. जिसके आधार पर दई थाना पुलिस ने आरोपी रूपेश कुमार के खिलाफ नाबालिग का अपहरण, बलात्कार करने व जहर देकर हत्या करने के मामले में पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. आरोप प्रमाणित होने के बाद आरोपी रमेश कुमार को गुरुवार को डोडी तिराहे से गिरफ्तार किया.
ये था मामला: 1 अगस्त, 2023 को नाबालिग के पिता नंदकिशोर उर्फ पप्पू लाल ने पॉक्सो कोर्ट 2 से इस्तगासा पेश किया था जिसमें बताया था कि उसकी बेटी को आरोपी रुपेश बहला फुसलाकर ले गया था. उसने बेटी के साथ बलात्कार किया और बाद में जहर खिलाकर मार दिया. इस पर देई थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की.