राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग का अपहरण, बलात्कार और हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

बूंदी की देई थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण, बलात्कार और हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ इसी साल अगस्त में मामला दर्ज किया गया था.

Minor raped and murdered in Bundi
रेप और हत्या का आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2023, 5:31 PM IST

बूंदी.जिले की देई थाना पुलिस ने गत 1 अगस्त को नाबालिग का अपहरण, बलात्कार और जहर देकर हत्या करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी बुद्धाराम जाट ने बताया कि नाबालिग के पिता ने पॉस्को कोर्ट क्रम संख्या दो के जरिए इस्तगासा पेश किया था. जिसके आधार पर दई थाना पुलिस ने आरोपी रूपेश कुमार के खिलाफ नाबालिग का अपहरण, बलात्कार करने व जहर देकर हत्या करने के मामले में पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. आरोप प्रमाणित होने के बाद आरोपी रमेश कुमार को गुरुवार को डोडी तिराहे से गिरफ्तार किया.

ये था मामला: 1 अगस्त, 2023 को नाबालिग के पिता नंदकिशोर उर्फ पप्पू लाल ने पॉक्सो कोर्ट 2 से इस्तगासा पेश किया था जिसमें बताया था कि उसकी बेटी को आरोपी रुपेश बहला फुसलाकर ले गया था. उसने बेटी के साथ बलात्कार किया और बाद में जहर खिलाकर मार दिया. इस पर देई थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की.

पढ़ें:Gang rape in Dholpur : तीन दरिंदों ने महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर पैसे ऐंठे का भी आरोप

इससे पहले पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दबिश दी. आरोपी चालक होने के चलते बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहा. सूचना पर आज पुलिस टीम ने आरोपी रुपेश कुमार पुत्र घासीलाल उम्र 22 साल को ग्राम डोडी तिराहे से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ जारी है. आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना अधिकारी बुद्धाराम कांस्टेबल संवाराराम, शंकरलाल व मुरलीधर की विशेष भूमिका रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details