राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, गुस्साए लोगों ने देर रात थाना का किया घेराव, अभी हाईवे पर धरना जारी - कोटा लालसोट मेगा हाईवे की खबरें

बूंदी जिले के इंद्रगढ़ क्षेत्र में सोमवार देर रात नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के प्रयास के विरोध में काफी हंगामा हुआ. पुलिस ने आरोपी को देर रात धर दबोचा. परंतु गुस्साई भीड़ ने थाने के बाहर प्रदर्शन कर आरोपी को जनता के हवाले करने की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 6, 2023, 10:33 AM IST

Updated : Jun 6, 2023, 7:23 PM IST

बूंदी.जिले के इंद्रगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात करीब 6 वर्षीय नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के प्रयास के विरोध में काफी हंगामा हुआ. हालांकि पुलिस ने आरोपी को देर रात हिरासत में लिया. इस घटना से गुस्साए लोग थाना के बाहर इकट्ठा हो गए और मांग रखी की आरोपी को जनता के हवाले कर दिया जाए. यहां तक कि भीड़ ने एक बार आरोपी को थाने के भीतर घुसकर पकड़ने का प्रयास भी किया. इस दौरान मौजूद पुलिस जाब्ते से भी लोगों की तीखी बहस हुई और इससे थाना के बाहर तनातनी का माहौल काफी देर तक बना रहा. इसी नोकझोंक के बीच भी पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास भी करती रही, लेकिन भीड़ नारेबाजी कर अपनी मांग पर अड़ी रही.

मामले के अनुसार इंद्रगढ़ थाना इलाका निवासी एक 6 वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रयास सोमवार देर रात एक युवक ने किया था. तभी बालिका के परिजनों को इसकी जानकारी मिल गई. वे तुरंत ही वारदात के जगह पर पहुंचकर आरोपी के चुंगल से बालिका को छुड़ा ले गए. उसके बाद इसकी लिखित शिकायत परिजनों ने थाने में दी. शिकायत का संज्ञान लेते हुए बूंदी पुलिस ने तुरंत ही आरोपी 25 वर्षीय फिरोज खान को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. इंद्रगढ़ एसएचओ रामेश्वर जाट का कहना है कि पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी फिरोज खान को गिरफ्तार भी कर लिया. विशेष समुदाय द्वारा एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास की खबर आग की तरह फैल गई.

पढ़ें घर में सो रही दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास

सैकड़ों की संख्या में भीड़ पहुंची थाने :नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास की खबर फैलने के बाद गुस्साए लोग इंद्रगढ़ थाने के बाहर देर रात 10:30 बजे के आसपास एकत्रित होने लगे. देखते ही देखते लोगों की तादाद बढ़ती गई और गुस्साए लोग नारेबाजी करने लगे, साथ ही आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लाखेरी और देईखेड़ा से भी जाब्ता को मौके पर बुलाया गया. आनन-फानन में पूरा मामला लाखेरी डीएसपी नतिशा जाखड़ व इंद्रगढ़ एसएचओ रामेश्वर जाट ने संभाला. शुरुआत में भीड़ को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन लोग नहीं माने. इसी बीच लोगों की संख्या लगातार बढ़ती रही. थोड़ी ही देर में आसपास के इलाकों से भी लोग थाना के बाहर इकट्ठा हो गए. हालांकि देर रात 12:30 बजे के बाद लोग मान गए और अपने अपने घरों को लौट गए. उसके बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली.

कस्बा बंद करा कर निकाली विरोध रैली, मेगा हाईवे जाम करने का प्रयास :इस मामले में हिन्दू संगठन विरोध में उतर गए हैं. हिंदू संगठनों ने आज इंद्रगढ़ कस्बे को बंद करा दिया है. इसके साथ ही वाहन रैली निकालकर बाजारों को भी बंद करा रहे हैं. प्रशासन ने एहतियातन भारी पुलिस जाब्ता भी तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा इस घटना के विरोध में कस्बे में विरोध रैली निकाली गई है. विरोध रैली में शामिल लोग चौराहे पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इसके बाद ये लोग कोटा लालसोट मेगा हाईवे को जाम करने के लिए पहुंचे परंतु पुलिस ने इन्हें हाईवे से हटा दिया है. यहां ये लोग एसपी और कलेक्टर को मौके पर बुलाने की मांग रखी हैं.

कस्बा बंद कराते हुए निकाली रैलीःइस मामले में हिन्दू संगठन विरोध में उतर गए हैं. हिंदू संगठनों ने आज इंद्रगढ़ कस्बे को बंद कर दिया है. इसके साथ ही वाहन रैली निकालकर बाजारों को भी बंद करा रहे हैं. एहतियातन भारी पुलिस जाप्ता भी तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा इस घटना के विरोध में कस्बे में विरोध रैली निकाली गई है. विरोध रैली में शामिल लोगों ने चौराहे पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

Last Updated : Jun 6, 2023, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details