राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: 10 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में अधेड़ गिरफ्तार - बूंदी में छेड़छाड़ मामला

बूंदी में एक 10 वर्षीय मासूम के साथ अधेड़ द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि शख्स छात्रा को स्कूल से घर लौटते वक्त छेड़छाड़ करता था.

bundi news, molestation accused arrested, बूंदी में नाबालिग से छेड़छाड़, बूंदी में छेड़छाड़ मामला

By

Published : Nov 14, 2019, 7:17 AM IST

बूंदी. शहर के सदर बाजार में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार घटना 11 नवंबर की बताई जा रही है. जहां 10 वर्षीया पीड़िता छात्रा स्कूल से घर जा रही थी. तभी वह सदर बाजार पहुंची, जहां बुजुर्ग आरोपी ने सड़क पर उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. वहीं बालिका की ओर से विरोध करने पर आरोपी मौके से फरार हो गया.

नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जिसके बाद बालिका ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई. साथ ही महिला थाना पहुंच कर पीड़िता और उसके परिजनों ने आरोपी द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है. जिस पर महिला थाना पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाकर मामला दर्ज कर लिया है.

पढ़ेंः बूंदी: बस स्टैंड पर चालक की लापरवाही से गयी बुजुर्ग यात्री की जान

बता दें कि आरोपी को महिला थाना पुलिस ने बुधवार को शहर में घूमते हुए पकड़ लिया और थाना लेकर आई. थाना अधिकारी माया बेरवा ने बताया कि बालिका और उसके परिजनों की ओर से थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल अधेड़ आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. जहां गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details