बूंदी. शहर के सदर बाजार में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार घटना 11 नवंबर की बताई जा रही है. जहां 10 वर्षीया पीड़िता छात्रा स्कूल से घर जा रही थी. तभी वह सदर बाजार पहुंची, जहां बुजुर्ग आरोपी ने सड़क पर उसके साथ छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया. वहीं बालिका की ओर से विरोध करने पर आरोपी मौके से फरार हो गया.
जिसके बाद बालिका ने पूरी बात अपने परिजनों को बताई. साथ ही महिला थाना पहुंच कर पीड़िता और उसके परिजनों ने आरोपी द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है. जिस पर महिला थाना पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाकर मामला दर्ज कर लिया है.