बूंदी. खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना जिले के दौरे पर रहे, जहां वह सर्किट हाउस पहुंचे. यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान चांदना ने आमजन की समस्याओं को सुना और मौके पर निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
खेल मंत्री अशोक चांदना का दौरा इस दौरान लगातार मंत्री के पास बूंदी पशु चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें आ रहीं थीं. इसी के तहत चांदना पशु चिकित्सालय पहुंचे और वहां वार्डों, परिषद का निरीक्षण किया. इस दौरान पशु चिकित्सालय में अन्य विभाग संचालित होने की बात सामने आई. साथ में ऑपरेशन थिएटर नहीं होने, स्टाफ की कमी सहित कई मूलभूत सुविधाओं की समस्याएं मंत्री के सामने लोगों ने रखी. इस पर मंत्री ने सभी लोगों को आश्वस्त किया है कि उनके कार्यकाल में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी.
मीडिया से बातचीत करते हुए खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि मेरे कार्यकाल में यहां पर ऑपरेशन थिएटर बनवाने का काम करूंगा, साथ में जो भी छोटे-मोटे काम है, वह भी होंगे.
पढ़ें-कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह तैयार: ओम बिरला
चांदना ने कोरोना वायरस को लेकर भी कहा कि सरकार अपने स्तर पर कार्य कर रही है, जितने भी बचाव के उपचार हो सकते हैं, वह किए जा रहे हैं. ऐसे में आमजन को सावधानी बरतने की जरूरत है. वहीं मध्य प्रदेश में सियासी ड्रामे को लेकर मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि यह सब संख्या बल का खेल है और जिसने जनता के साथ धोखा किया है, उसे आने वाले समय पर जनता सबक सिखा देगी. जनता सर्वोपरि है.
पढे़ं-जयपुर : CCTV ने खोला मासूम की हत्या का राज, आवेश में आकर जीजा ने पहले किया अपहरण फिर मर्डर
वहीं मंत्री पशु चिकित्सालय का दौरा करने पहुंचे. पास ही में जिला अस्पताल भी था. कुछ लोगों ने जिला अस्पताल के दौरे की मांग भी की, लेकिन मंत्री ने उन लोगों की बातों पर ध्यान नहीं दिया. ऐसे में मंत्री के दौरे पर सवाल भी उठ रहे हैं.
फिलहाल मंत्री के दौरे के साथ ही अब पशु चिकित्सालय के विकास के द्वार भी खुल गए हैं. हालांकि मंत्री के दौरे के दौरान कोई चिकित्सा अधिकारी वहां नहीं मिला. ऐसे में आमजन से बातचीत कर मंत्री वहां से निकल गए. साथ में मंत्री ने वहां मौजूद गायों को चारा भी खिलाया और दान-पुण्य के कार्य किए.