बूंदी. नैनवां उपखंड क्षेत्र में लगातार दुगारी तालाब में अवैध खनन (Illegal mining) जोरों पर है. जिसकी शिकायतों के चलते नैनवां उपखंड अधिकारी (Subdivision Officer) और तहसीलदार (Tehsildar) मौके पर पहुंचे. जहां तालाब में दो जेसीबी मशीनों और करीब एक दर्जन से ज्यादा ट्रेक्टर-ट्रॉली द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था.
मौके पर उपखंड अधिकारी को देखकर अवैध खनन में लगे लोग भागने लगे. उपखंड अधिकारी ने पीछा कर एक जेसीबी मशीन को तालाब में ही पकड़ लिया और दूसरे वाहनों का पीछा करते हुए दूसरी जेसीबी को भी कुम्हारिया गांव के पास पकड़ लिया. लेकिन वापस आते समय एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने सरकारी गाड़ी पर पत्थराव कर हमला कर दिया और जेसीबी मशीनों को छुड़ा कर फरार हो गए.