बूंदी.जिले में मुंबई से आए पति-पत्नी जांच में कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसी के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 4 हो गई है. बूंदी शहर के निकट स्थित सिलोर गांव में पॉजिटिव मरीज आने की सूचना के बाद समूचे शहर में हड़कंप मच गया. वहीं, जिले में अब तक 1,600 से अधिक लोगों की सैंपलिंग की गई है.
जानकारी के अनुसार बूंदी जिले के सिलोर गांव निवासी दंपति 2 जून को मुंबई से लौटा. प्रशासान ने दोनों के जांच सैंपल लेकर उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया था. गुरुवार शाम आई रिपोर्ट में दंपत्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए. प्रशासन ने मौके पर पहुंच दोनों पॉजिटिव मरीजों को एंबुलेंस से कोटा रवाना करवाया. वहीं मरीजों के संपर्क में आए 11 लोगों को आइसोलेट किया गया है. साथ ही उनके सैम्पल लेने की तैयारी की जा रही है.
ये पढ़ें:जोधपुर में 32 नए Corona पॉजिटिव, 1606 हुई कुल संख्या