बूंदी. हिंडोली उपखंड की धोवडा ग्रामपंचायत में चल रही मनमर्जी की मनरेगा पर जिम्मेदार अधिकारियों की चुप्पी अपने आप मे बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर देती है. धोवडा ग्रामपंचायत मे मनरेगा श्रमिकों से काम ना करवाने व मस्टरोल में नाम जोड़ने की एवज से 300 से 500 रुपए तक की वसूली के मेटों पर आरोप में सरपंच का भी नाम सामने आ रहा है. इस मामले में विभाग ने मेट को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. हालांकि सरपंच पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
उपखण्ड अधिकारी कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया कि मामले की शिकायत मिलने के बाद विकास अधिकारी से जांच करवाई गई. जांच में एक मेट दोषी पाए जाने के बाद उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उल्टा जिन पर मिलीभगत का आरोप लगाया जा रहा है, उनसे जांच कराई जा रही है.
पढ़ें:बूंदी में मनरेगा में काम के बदले चौथ वसूली, श्रमिकों ने मेट पर लगाए ये आरोप
वहीं दूसरी ओर धोवड़ा ग्रामपंचायत सरपंच ब्रजराज सिंह का मामले में कहना है कि जब मुझे पता चला कि मेट द्वारा मनरेगा श्रमिकों से चौथ वसूली की जा रही है, तो विकास अधिकारी नवनीत गौतम को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस पर ग्राम विकास अधिकारी गौतम ने जांच कर मेट लवराज सिंह को नरेगा श्रमिकों से पैसा लेना पाया. इस पर लवराज को ब्लैकलिस्ट करने के लिए पंचायत समिति हिंडोली को पत्र लिखकर सूचित कर दिया है. नरेगा श्रमिकों से जो भी इस तरह की हरकत करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.