बूंदी. निर्वाचन विभाग की ओर से जारी किए गए चुनाव कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन व आयोजन किए जाने की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला परिषद स्थित कक्ष में मतदान दल गठन व प्रशिक्षण प्रभारी कम मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के संबंध में सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के कार्मिकों सहित जिले के सभी विभागाधिकारी अपने विभागों में कार्यरत समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों की सूचना डाटा बेस के रूप में 27 अक्टूबर मंगलवार तक आवश्यक रूप से जमा करवा दें.
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विभागों द्वारा समय पर डाटा उपलब्ध नहीं करवाने की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान माध्यमिक शिक्षा की जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर एवं प्राथमिक के प्रहलाद मीणा, मास्टर ट्रेनर सतीश जोशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.