केशवरायपाटन (बूंदी).क्षेत्र के तालेड़ा शहर के मुख्य बाजार में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में घुसे बदमाशो ने तोड़फोड़ की. गनीमत रही कि समय रहते एटीएम का सायरन बज उठा. जिससे लूट की बड़ी वारदात होने से टल गई.
जानकारी मुताबित बीती रात 1:25 बजे एटीएम में दो नकाबपोश युवक घुस गए और एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया. फिलहाल लूट होने से बच गई और पूरी वारदात एटीएम कक्ष में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वारदात की सूचना पर तालेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें-प्रदेश में बढ़ रहा दिन का तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया 'येलो अलर्ट'