राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विवाहिता ने लगाई फांसी, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप - Married woman hanged in Bundi

बूंदी में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पीहर के लोगों का कहना है, कि विवाहिता को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. जिसकी वजह से विवाहिता ने फांसी लगा ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Married woman hanged in Bundi,  बूंदी में विवाहिता ने लगाई फांसी, बूंदी की खबर,  bundi news
विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Jan 25, 2020, 3:15 PM IST

बूंदी. जिले के नैनवां थाना क्षेत्र में बाछोला गांव निवासी 30 साल की विवाहिता ने अपने कमरे मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता ने शुक्रवार देर शाम को ही फांसी लगा ली थी. देर रात पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस बाछोला गांव पहुंची और शव को कब्जे में लिया.

विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फिलहाल विवाहिता के फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया. महिला के फांसी पर झूलने की सूचना पीहर वालों ने ही पुलिस को दी. एसआई नन्दसिंह राजावत बाछोला गांव पहुंचे. रात को ही पीहर पक्ष के लोग भी कोटा से बाछोला गांव पहुंच गए थे. शव को रात 12 बजे नैनवां चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया था.

पढ़ेंः बूंदीः ओवरटेक के चक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आए बाइक सवार, दो युवक की मौत

वहीं विवाहिता के परिजनों ने सुसराल पक्ष पर विवाहिता को प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा, कि सुसराल पक्ष के लोग आये दिन विवाहिता को दहेज के लिये परेशान करते थे. साथ ही घर से पैसा लाने का दबाव बनाते थे. जिससे सुसराल पक्ष की प्रताड़ना से आहत होकर विवाहिता ने फांसी लगा ली. विवाहिता के पति ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया, कि वह बडौली गांव में शराब के ठेके पर सेल्समैन है.

पढ़ेंः गांवां री सरकार: बूंदी से पंचायत चुनाव की रोचक तस्वीर, 'लक्की' चुनाव चिन्ह की चाह में सरपंच के रण में पिता और दो पुत्र

शाम को पत्नी ने फोन किया, कि वह फांसी लगा रही है. पत्नी के इस तरह के फोन आने पर पति ने पड़ोसी को फोन कर घर पर भेजा तो पत्नी कमरे को बंद कर फंदे पर लटकी मिली. पड़ोसियों ने ही कमरे के किवाड़ तोड़कर फंदे से उतारा, लेकिन तबतक उसकी मौत हो गई थी. वहीं पुलिस ने शनिवार सुबह पीहर पक्ष के लोगों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव पीहर पक्ष के सुपुर्द कर दिया. विवाहिता के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में जहां परिजनों ने ससुराल पक्ष पर विवाहिता को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने पति की रिपोर्ट पर मामला संदिग्ध होने से 174 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details