बूंदी. शहर के सदर थाना इलाके के नीम का खेड़ा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का मेडिकल बोर्ड पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के अनुसार निर्मला बाई अपने घर पर अकेली थी. ऐसे में अचानक से वह अचेत हो गई. परिजनों ने उसके कमरे में देखा तो वह जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. वहीं परिजनों ने महिला को बूंदी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती किया. चिकित्सकों ने जांच करने के बाद बताया कि कोई विषाक्त पदार्थ खाने से ही महिला अचेत हुई है. थोड़ी देर तक इलाज चला उसके बाद महिला ने बूंदी अस्पताल में दम तोड़ दिया.