राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदीः संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस - RAJASTHAN NEWS

बूंदी में शुक्रवार को एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ऐसे में सदर थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि परिजनों को महिला घर में अचेत अवस्था में मिली थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Suspected death married woman, विवाहिता की संदिग्ध मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

By

Published : Feb 28, 2020, 5:13 PM IST

बूंदी. शहर के सदर थाना इलाके के नीम का खेड़ा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का मेडिकल बोर्ड पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

जानकारी के अनुसार निर्मला बाई अपने घर पर अकेली थी. ऐसे में अचानक से वह अचेत हो गई. परिजनों ने उसके कमरे में देखा तो वह जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी. वहीं परिजनों ने महिला को बूंदी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती किया. चिकित्सकों ने जांच करने के बाद बताया कि कोई विषाक्त पदार्थ खाने से ही महिला अचेत हुई है. थोड़ी देर तक इलाज चला उसके बाद महिला ने बूंदी अस्पताल में दम तोड़ दिया.

पढ़ेंः स्पेशल: बच्चे आसानी से साइंस को समझ सकें इसके लिए कोटा के भाई-बहन बना रहे मॉडल, शुरू किया स्टार्टअप

वहीं अस्पताल प्रशासन की सूचना पर सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. जहां पुलिस कागजी कार्रवाई में जुटी हुई है. फिलहाल सदर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिरकार महिला के मौत के कारण क्या थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details