बूंदी.राजस्थान सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू के बाद अब 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा घोषित कर दिया है. हालांकि सरकार ने लॉकडाउन का नाम नहीं लेते हुए इस बार जन अनुशासन पकवाड़ा का नाम इस लॉकडाउन को दिया है. ताकि आमजन में इसको लेकर कोई पैनिक ना हो.
राजस्थान में 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा साथ ही पखवाड़े की सख्ती से नियमों की पालना हो, लेकिन बूंदी में सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए लोग नजर आए और अनुशासन पखवाड़े का मजाक बन गया. यहां सरकार की ओर से घोषित किए गए कर्फ्यू में लोगों ने दुकानें खोली और खरीदारी की. इसके अलावा कई लोग बिना मास्क के नजर आए तो कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे. उधर, जिले में भी लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. पिछले डेढ़ सप्ताह में बूंदी में 500 से अधिक कोरोना के ऐक्टिव केस सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है.
पढ़ें:बूंदी: कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 75 नए मामले आए सामने, अधिकतर पुलिसकर्मी आए चपेट में
उधर, लॉकडाउन की उड़ती धज्जियों की सूचना मिलने पर एसपी कलेक्टर शहर में पैदल गश्त पर निकले और जो नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे. उनका मौके पर चालान काटे गए. साथ ही अधिकारियों ने मिलकर बूंदी शहर में करीब एक दर्जन से अधिक दुकानों को सीज किया है और कर्फ्यू की पालना करने को कहा है. बता दें कि जैसे ही प्रशासन का गस्त शहर में कार्रवाई करने के लिए पहुंचा तो हड़कंप मच गया.
इस दौरान बूंदी जिला कलेक्टर राजेश गुप्ता, एसपी शिवराज मीणा शहर में करीब 2 घंटे से अधिक समय तक गस्त पर रहे और पूरा प्रशासनिक अमला गस्त करता रहा और प्रशासनिक अधिकारियों की टोली ने शहर के बाजारों को पूरी तरह से बंद करवा दिया. साथ ही एसपी शिवराज मीणा ने भी कहा कि शहर में जगह-जगह पर पुलिस ने बैरिकेड लगाए हैं और सख्ती बढ़ाई जा रही है.