बूंदी. राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं और कई हॉट स्पॉट बन गए हैं. वहीं, राजस्थान के कुछ जिले ऐसे भी हैं, जो ग्रीन जोन में शामिल है. इन ग्रीन जोन के लिए राज्य सरकार ने शनिवार देर रात लॉकडाउन-3 के तहत एडवाइजरी जारी की है. बूंदी में भी एडवाइजरी लागू कर दी गई है.
बूंदी जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा और एसपी शिवराज मीना ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि 4 मई से बूंदी जिले के सभी बाजारों को खोलने की अनुमति दी जा रही है. सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शहर के बाजार खुले रहेंगे. उन्होंने कहा कि पान -गुटके की दुकानें प्रतिबंधित रहेगी. वहीं, बाकी सभी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग रखना और मास्क पहनना अनिवार्य होगा. जो नियमों की पालना नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें:जयपुरः प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के 935 मजदूरों को भेजा घर, चहरों पर दिखी खुशी
गौरतलब है कि बूंदी में कोई भी कोरोना वायरस का मरीज सामने नहीं आया है. बूंदी के सटे जिले कोटा, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और सवाईमाधोपुर में लगातार कोरोना वायरस के मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में बूंदी जिले में कोरोना वॉरियर्स की मुस्तैदी के चलते कोरोना वायरस नहीं आ सका है. साथ ही बूंदी वासियों की सजगता और जागरूकता के चलते भी बूंदी ग्रीन जोन में है. बूंदी में बाजारों के खोलने के आदेश जारी होने से बूंदी के व्यापारियों को भी राहत महसूस हुई है.
इन दुकानों पर होगी छूट, लेकन होगी पुलिस की नजर