बूंदी. जिले में लंबे समय से रविवार को बाजारों को बंद करने के मामले में व्यापारिक संगठनों और जिला प्रशासन की ओर से बैठक हुई. बैठक में रविवार को बाजार खोलने का निर्णय लिया गया है. यहां पर विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए पूर्व में बाजारों के समय में बदलाव व रविवार को बाजार बंद करने का निर्णय लिया था.
बूंदी में सम्पूर्णलॉक डाउन हटा पिछले कुछ महीने से रविवार को संपूर्ण बाजार बंद रहते थे और सभी गतिविधियां यहां पर रविवार को बंद थी. ऐसे में धीरे-धीरे व्यवस्थाएं पटरी पर लौटने लगी है तो प्रशासन ने इस मामले में व्यापारियों को अपने अनुसार समय का चयन करने व बाजार को बंद व खोलने की अनुमति दे दी है. ईटीवी भारत से बातचीत में बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा कि पूर्व में व्यापारिक संगठनों के अनुसार ही शहर के बाजारों को बंद करने का निर्णय लिया गया था.
साथ ही रविवार को सम्पूर्ण लॉक डाउन रखने की बात कही गई थी. ऐसे में अब धीरे-धीरे व्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है तो व्यापारिक संगठनों के अनुसार हमने व्यापारिक संगठनों को ही बाजार खोलने के लिए अनुबंधित कर दिया है. ऐसे में व्यापारी बाजार बंद रखे या खोलें वह उन पर निर्भर करता है. साथ ही जिले के इंद्रा बाजार व धान मंडी व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन ने बताया कि प्रशासन के साथ हुई बैठक में दशहरे से रविवार को बाजार खोलने का निर्णय लिया गया है और 15 नवंबर तक बाजार रविवार तक खुलेंगे.
पढ़ें:निगम चुनाव: बागी प्रत्याशी बने बीजेपी के गले की फांस, संख्या भी बताने में हिचकिचा रहे नेता
यह आदेश कलेक्टर व व्यापारियों की बैठक में लिया गया है. साथ ही अब विजय दशमी से 15 नवंबर तक हर रविवार को बाजार खुले रहेंगे और व्यवस्थाएं संपूर्ण रहेगी. बता दें कि बूंदी प्रशासन ने बाजार का समय भी परिवर्तित किया था. जिसमें भी छूट दी गई है, ऐसे में अब आगामी त्योहार को देखते हुए बूंदी जिला प्रशासन ने रविवार से बाजारों को खोलने का निर्णय लिया है.