राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में 2 कोरोना पॉजिटिव सामने आने के बाद बदला बाजारों का समय - rajasthan news

बूंदी में कोरोना वायरस के 2 मरीज सामने आने के बाद प्रशासन अब सचेत हो गया है. प्रशासन का दावा है कि बूंदी में कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण में रहा है. वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए बूंदी में दो कोविड-19 केयर सेंटर बनाए गए हैं. साथ ही बूंदी के बाजारों के समय को भी चेंज कर दिया गया है.

बूंदी समाचार, bundi news
बूंदी के बाजारों का बदला रंग

By

Published : Jun 1, 2020, 11:14 PM IST

बूंदी.जिले में 62 दिनों तक एक भी कोरोना वायरस का मरीज सामने नहीं आया. जिले में अब तक 2 पॉजिटिव केस पाए गए है. वहीं, अब तक 1,600 सौ अधिक लोगों के सैंल लिए जा चुके हैं, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बूंदी जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा का कहना है कि आमजन के सहयोग से बूंदी में कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण में रहा है.

बूंदी के बाजारों का बदला रंग

कलेक्टर का कहना है कि जिले में दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं, उससे कम्युनिटी स्प्रेड की स्थिति नहीं बन पाई है जो कि सुखद है. उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि खुद को और जिले को संक्रमण बचाए रखने के लिए अब विशेष सचेत रहने की आवश्यकता है. बाहर से आने वाले खासकर दिल्ली या अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने आने की सूचना जिला प्रशासन को दें और न्यूनतम होम आइसोलेट रहे.

बूंदी के बाजारों का बदला रंग

पढ़ें- बूंदी में बारिश से तापमान में गिरावट, लोगों को मिली गर्मी से राहत

जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि अपने परिचित या आसपास बाहर से आने वाले ऐसे लोगों की तत्काल जिला प्रशासन को सूचना दे. उन्होंने कहा कि दिल्ली और आसपास से रेल सेवा शुरू हो जाने से यहां पर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव होगा, ऐसे में जिला प्रशासन की नजर रहेगी. उन्होंने बताया कि उनकी स्क्रीनिंग करवाने को लेकर प्रशासन ने टीमें गठित कर दी है.

बूंदी रेलवे स्टेशन, लाखेरी, इंदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर टीम की तैनाती की गई है. साथ में कोरोना वायरस को देखते हुए बूंदी जिले में 2 कोविड केयर सेंटर बनाए हैं. शहर के किसान भवन और जगजीवन राम छात्रावास को कोविड-19 सेंटर बनाया गया है, ताकि प्रशासन पहले सही सर्तक रहे.

वहीं, बूंदी जिले में बाजारों का समय भी बदल दिया गया है. सुबह 9:00 बजे से शाम को 8:00 बजे तक शहर के बाजार खुले रहेंगे. नई गाइडलाइन के मुताबिक रात्रि 9:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.

पढ़ें- बूंदीः पैदल जा रही दिव्यांग महिला की सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की मदद

बूंदी जिले में लॉकडाउन के साथ ही शहर के बाजारों में वाहन पर रोक लगी हुई थी, लोग पैदल ही खरीदारी करने के लिए जा रहे थे ऐसे में सोमवार को प्रशासन ने वाहनों को जाने की अनुमति प्रदान कर दी है. जिसके चलते लोगों को राहत मिली है. अब इस गर्मी के सीजन में लोग सीधा आमजन दुकानों के बाहर वाहनों को लेकर पहुंच रहे हैं जिससे दुकानदारों की अब बिक्री भी होने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details