बूंदी.जिले में 62 दिनों तक एक भी कोरोना वायरस का मरीज सामने नहीं आया. जिले में अब तक 2 पॉजिटिव केस पाए गए है. वहीं, अब तक 1,600 सौ अधिक लोगों के सैंल लिए जा चुके हैं, जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बूंदी जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा का कहना है कि आमजन के सहयोग से बूंदी में कोरोना वायरस का संक्रमण नियंत्रण में रहा है.
कलेक्टर का कहना है कि जिले में दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं, उससे कम्युनिटी स्प्रेड की स्थिति नहीं बन पाई है जो कि सुखद है. उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि खुद को और जिले को संक्रमण बचाए रखने के लिए अब विशेष सचेत रहने की आवश्यकता है. बाहर से आने वाले खासकर दिल्ली या अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने आने की सूचना जिला प्रशासन को दें और न्यूनतम होम आइसोलेट रहे.
पढ़ें- बूंदी में बारिश से तापमान में गिरावट, लोगों को मिली गर्मी से राहत
जिला कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि अपने परिचित या आसपास बाहर से आने वाले ऐसे लोगों की तत्काल जिला प्रशासन को सूचना दे. उन्होंने कहा कि दिल्ली और आसपास से रेल सेवा शुरू हो जाने से यहां पर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव होगा, ऐसे में जिला प्रशासन की नजर रहेगी. उन्होंने बताया कि उनकी स्क्रीनिंग करवाने को लेकर प्रशासन ने टीमें गठित कर दी है.