बूंदी. पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मरीज चिंता का विषय बने हुए हैं. साथ ही केंद्र और राज्य सरकारें इसकी रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है. पीएम मोदी ने 22 मार्च यानी आज के लिए जनता कर्फ्यू की अपील की है. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे राजस्थान को 31 मार्च के लिए लॉक डाउन कर दिया है.
लॉक डॉउन के साथ आवश्यक वस्तुओं और दुकानों को खुला रखने के निर्देश दिए हैं. बाकी सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. उसी के तहत बूंदी में भी लॉक डाउन का असर देखने को मिला. यहां पर शहर के सभी मार्केट बंद दिखे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस-प्रशासन निगाह बनाए हुए है और निगरानी रखे हुए हैं. बूंदी जिले की सभी सीमाओं को सीज कर दिया गया है, इन सीमाओं पर अस्थाई चौकियां स्थापित की गई हैं. आने-जाने वाले वाहनों को स्क्रीनिंग करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.