राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में लॉक डाउन का असर: नहीं खुले बाजार, चप्पे-चप्पे पर हो रही निगरानी, सीमाएं सीज - कोविड 19

पूरे देश में कोरोना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है तो दूसरी ओर राजस्थान को 31 मार्च के लिए लोक डाउन कर दिया गया है. बूंदी में भी राजस्थान लॉक डाउन के तहत असर दिख रहा है. यहां पर शहर की दुकान बंद हैं. प्रतिष्ठान सुबह से नहीं खुले. साथ ही पूरा समर्थन यहां के व्यापारिक संगठनों ने दिया है. वहीं, चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की कड़ी निगरानी है. जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई है और स्क्रीनिंग होने के बाद ही उन्हें जिले में प्रवेश दिया जा रहा है .

बूंदी न्यूज़, Market closed
बूंदी में नहीं खुले बाजार

By

Published : Mar 22, 2020, 11:12 AM IST

बूंदी. पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मरीज चिंता का विषय बने हुए हैं. साथ ही केंद्र और राज्य सरकारें इसकी रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है. पीएम मोदी ने 22 मार्च यानी आज के लिए जनता कर्फ्यू की अपील की है. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूरे राजस्थान को 31 मार्च के लिए लॉक डाउन कर दिया है.

बूंदी में नहीं खुले बाजार

लॉक डॉउन के साथ आवश्यक वस्तुओं और दुकानों को खुला रखने के निर्देश दिए हैं. बाकी सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. उसी के तहत बूंदी में भी लॉक डाउन का असर देखने को मिला. यहां पर शहर के सभी मार्केट बंद दिखे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस-प्रशासन निगाह बनाए हुए है और निगरानी रखे हुए हैं. बूंदी जिले की सभी सीमाओं को सीज कर दिया गया है, इन सीमाओं पर अस्थाई चौकियां स्थापित की गई हैं. आने-जाने वाले वाहनों को स्क्रीनिंग करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.

भीलवाड़ा जिले की सभी सीमाओं को सीज कर दिया गया है. वहीं. शहर की हर गली में पुलिस के जवान भी तैनात हैं और लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं.

पढ़ें:कोरोना का कहर : 31 मार्च तक नही बनेंगे लाइसेंस, खाचरियावास ने दिए आदेश

बता दें कि बूंदी जिले में बाहर से आए 3 मरीजों को आइसोलेट किया गया है. उनकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी. वहीं, सूत्र बताते हैं कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव है. अगर वाकई रिपोर्ट निगेटिव आई तो बूंदी वासियों को काफी राहत मिलेगी . भीलवाड़ा जिले से आए 10 लोगों को भी प्रशासन ने होम आइसोलेट किया हुआ है. उनकी निगरानी प्रशासन लगातार कर रहा है. वहीं, अभी तक बूंदी जिले में कोई भी कोरोना वायरस से ग्रसित नहीं मिला है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details