राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पति ने बंदूक से फायर कर की पत्नी की हत्या, पैसों को लेकर हुआ झगड़ा, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम - पति ने बंदूक से फायर कर पत्नी की हत्या कर दी

बूंदी के दबलाना क्षेत्र के सोरण इलाके में भोपा का झोपड़ा में एक पति ने पैसों के विवाद का लेकर पत्नी पर फायर कर दिया. घायल महिला ने अस्पताल के रास्ते में ही दम तोड़ दिया. आरोपी पति बनवारी को पुलिस ने डिटेन कर लिया है.

man shot dead wife in Bundi
पति ने बंदूक से फायर कर की पत्नी की हत्या

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2023, 10:51 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 11:51 AM IST

बूंदी. जिले के दबलाना क्षेत्र के सोरण इलाके में भोपा का झोपड़ा में गुरुवार देर शाम एक पति ने बंदूक से फायर कर पत्नी की हत्या कर दी. बंदूक की गोली पत्नी के पेट में लगी. उसे गंभीर हालत में बूंदी जिला अस्पताल रेफर किया था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

दबलाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि सवतगढ़ के पास सोरण इलाके के भोपा का झोपड़ा में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में पत्नी की बंदूक की गोली लगने से मौत हो गई. पति बनवारी मीणा और पत्नी कमलेश के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर पति ने पत्नी पर घर में रखी टोपीदार बंदूक से फायर कर दिया. गोली लगने से पत्नी अचेत हो गई.

पढ़ें:चार माह की गर्भवती पत्नी की हत्या के बाद पति फरार, पुलिस जगह-जगह दे रही दबिश

फायर की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो महिला तड़प रही थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. महिला को गंभीर हालत में बूंदी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को मॉर्च्युरी में रखवाया गया है. घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है. प्रथम दृष्टया रुपयों के लेन देन को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है. बंदूक का लाइसेंस है या नहीं, इस बात की भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.

पढ़ें:पत्नी की हत्या का आरोपी पति गुजरात से गिरफ्तार, साधु के वेश में मंदिरों में घूम रहा था आरोपी

वहीं घटना के बाद पति बनवारी मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने डिटेन कर लिया है. वहीं सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह भी दबलाना थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस उपाधीक्षक ने आरोपी पति की तलाश के लिए टीम गठित कर आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. दबलाना थाना पुलिस ने मृतका के शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. शुक्रवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया.

Last Updated : Dec 22, 2023, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details