राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर में मृत मिला व्यक्ति, हत्या का आरोप लगाकर नाराज परिजनों ने किया हाई-वे जाम - घर में मृत मिला व्यक्ति

Man found dead at home in Bundi, बूंदी के डाबी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. घटना के बाद ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गुरुवार को नेशनल हाई-वे 27 को जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक ग्रामीणों ने हाई-वे जामकर प्रदर्शन किया, जिसके कारण हाई-वे पर यातायात सेवा बाधित रही.

Man found dead at home in Bundi
Man found dead at home in Bundi

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2023, 5:38 PM IST

बूंदी.जिले के डाबी थाना इलाके में गुरुवार को एक व्यक्ति अपने घर पर मृत मिला, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए नेशनल हाई-वे 27 को जाम कर दिया. करीब 1 घंटे तक नाराज ग्रामीणों ने हाई-वे जामकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान हाई-वे पर आवाजाही बाधित रही. साथ ही चित्तौड़गढ़ से कोटा और कोटा से चित्तौड़गढ़ की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे देखने को मिली. वहीं, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने वाहनों का रूट डाइवर्ट किया, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. साथ ही प्रदर्शनकारियों को घंटेभर की समझाइश के बाद हाई-वे से हटाया जा सका.

एसपी ने कही ये बात :बूंदी के एसपी जय यादव ने बताया, ''डाबी थाना क्षेत्र के करोंजी गांव में एक भील समुदाय का 36 वर्षीय व्यक्ति अपने घर पर मृत मिला, जिसकी शिनाख्त पुरूलाल पुत्र किशोर लाल के रूप में हुई है. पुरूलाल गुर्जर समुदाय के व्यक्ति के साथ रहता था और दोनों एक साथ काम करते थे. वहीं, पुरूलाल के मृत पाए जाने पर उसके परिजन एकदम से आक्रोशित हो गए और उन्होंने गुर्जर समुदाय के व्यक्ति पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया. इसके बाद दोपहर 12 बजे के करीब वो हाई-वे पर आकर बैठ गए. साथ ही हाई-वे को पत्थर लगाकर जमा दिया. इसके कारण हाई-वे पर जाम लग गया.''

इसे भी पढ़ें -Alwar Road Accident: सड़क हादसे में मां बेटे की गई जान, अस्पताल के डॉक्टरों ने जिंदा पोते को बताया मृत

इसकी सूचना पर डाबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनके न मानने पर अन्य थानों से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता बुलाया गया. इसके बाद पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाकर उन्हें हाई-वे से हटाया, जिसके बाद यातायात्र सामान्य हो सकी.

परिजनों ने लगाए ये आरोप :एसपी यादव ने बताया, ''पुरूलाल के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गुर्जर समुदाय के व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की थी. इसी के चलते उसकी मौत हो गई. ऐसे में हत्या का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने की मांग की. दूसरी तरफ पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया और साक्ष्य एकत्रित किए गए. अन्य एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है. वहीं, परिजनों के राजी होने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details