बूंदी.जिले के डाबी थाना इलाके में गुरुवार को एक व्यक्ति अपने घर पर मृत मिला, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए नेशनल हाई-वे 27 को जाम कर दिया. करीब 1 घंटे तक नाराज ग्रामीणों ने हाई-वे जामकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान हाई-वे पर आवाजाही बाधित रही. साथ ही चित्तौड़गढ़ से कोटा और कोटा से चित्तौड़गढ़ की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारे देखने को मिली. वहीं, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने वाहनों का रूट डाइवर्ट किया, जिससे बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. साथ ही प्रदर्शनकारियों को घंटेभर की समझाइश के बाद हाई-वे से हटाया जा सका.
एसपी ने कही ये बात :बूंदी के एसपी जय यादव ने बताया, ''डाबी थाना क्षेत्र के करोंजी गांव में एक भील समुदाय का 36 वर्षीय व्यक्ति अपने घर पर मृत मिला, जिसकी शिनाख्त पुरूलाल पुत्र किशोर लाल के रूप में हुई है. पुरूलाल गुर्जर समुदाय के व्यक्ति के साथ रहता था और दोनों एक साथ काम करते थे. वहीं, पुरूलाल के मृत पाए जाने पर उसके परिजन एकदम से आक्रोशित हो गए और उन्होंने गुर्जर समुदाय के व्यक्ति पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया. इसके बाद दोपहर 12 बजे के करीब वो हाई-वे पर आकर बैठ गए. साथ ही हाई-वे को पत्थर लगाकर जमा दिया. इसके कारण हाई-वे पर जाम लग गया.''