राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी के मोची बाजार स्थित बृजनाथ जी मंदिर परिक्रमा में मिला अधेड़ का शव - बूंदी के मोची बाजार स्थित बृजनाथ जी मंदिर

बूंदी के मोची बाजार स्थित बृजनाथ जी मंदिर परिक्रमा में एक अधेड़ का शव मिला है. वह करीब 20-25 साल से मंदिर में ही रहकर अपना गुजारा कर रहा था.

Man found dead in Brijnath temple in Bundi
बृजनाथ जी मंदिर परिक्रमा में मिला अधेड़ का शव

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 9, 2023, 11:24 PM IST

बूंदी.शहर के मोची बाजार स्थित बृजनाथ जी के मंदिर में एक अंधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान महेंद्र सिंह पुत्र मूल सिंह जाति राजपूत उम्र 53 वर्ष के रूप में हुई है. मृतक लगभग 20 से 25 वर्षों से मंदिर में ही रहकर अपना गुजारा करता था. सूचना कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची व मामले की जांच में जुड़ गई.

कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र मेरोठा ने बताया कि आसपास के लोगों ने सूचना दी थी कि मंदिर की परिक्रमा में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. जाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक लगभग 20-25 वर्षों से मंदिर में ही अकेला रह रहा था, जो लंबे समय से बीमार चल रहा था. प्रथम दृष्टया बीमारी के चलते व सर्दी के कारण ही उसकी मौत हुई है. मृतक दो भाई थे. एक भाई बिजोलिया में गाड़ी चलाने का काम करता है, जिससे बात हुई है. उसने बताया कि वह अभी मथुरा वृंदावन में सवारियों को छोड़ने गया है.

पढ़ें:पहाड़ी के पास मिला अधेड़ का शव, जानवरों ने नोंचा सिर और एक हाथ

पुलिस ने परिवारजनों के आने तक शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया जाएगा. व्यक्ति 20 से 25 साल से मंदिर में ही रहा करता था. आज सुबह जब लोग उसे खाना देने आए, तो वह मृत मिला. जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची व शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details