बूंदी.शहर के मोची बाजार स्थित बृजनाथ जी के मंदिर में एक अंधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान महेंद्र सिंह पुत्र मूल सिंह जाति राजपूत उम्र 53 वर्ष के रूप में हुई है. मृतक लगभग 20 से 25 वर्षों से मंदिर में ही रहकर अपना गुजारा करता था. सूचना कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची व मामले की जांच में जुड़ गई.
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र मेरोठा ने बताया कि आसपास के लोगों ने सूचना दी थी कि मंदिर की परिक्रमा में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. जाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक लगभग 20-25 वर्षों से मंदिर में ही अकेला रह रहा था, जो लंबे समय से बीमार चल रहा था. प्रथम दृष्टया बीमारी के चलते व सर्दी के कारण ही उसकी मौत हुई है. मृतक दो भाई थे. एक भाई बिजोलिया में गाड़ी चलाने का काम करता है, जिससे बात हुई है. उसने बताया कि वह अभी मथुरा वृंदावन में सवारियों को छोड़ने गया है.