बूंदी:शहर में एक अमानवीय कृत्य का वीडियो (Viral Video On Social Media) सामने आया है. जिसमें कुछ युवक एक अन्य युवक को पेड़ से रस्सी से बांध से मारपीट कर रहे थे. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि पीड़ित को रस्सी से बांधकर ही खाट पर बैठा दिया गया और बर्बरता का खेल जारी रहा. इस वीडियो में करीब 7 से 8 युवक नजर आ रहे हैं. पीड़ित से मारपीट की वजह सिर्फ एक शक था. दरअसल, आरोपियों को शक था कि पीड़ित उनके सुअर चुरा रहा है.
आरोपियों ने सोशल मीडिया पर किया अपलोड
आरोपियों का एडवेंचर युवक के ऊपर वार करके ही खत्म नहीं हुआ बल्कि मारपीट का यह वीडियो बदमाशों ने सोशल मीडिया पर अपलोड (Viral Video On Social Media) कर दिया. धीरे-धीरे ये वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल (Viral Video On Social Media) हो गया. इसके बाद पुलिस को रिपोर्ट दी गई जिसके आधार पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Bundi Police Nabbed 4) गया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है वहीं अन्य की तलाश जारी है.