राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bundi: चोरी के शक में युवक के साथ मारपीट, Video वायरल होने के बाद पुलिस ने 4 को दबोचा - चोरी के शक में युवक के साथ मारपीट

बूंदी में एक युवक के साथ मारपीट का Video सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video On Social Media) होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 4 आरोपियों को गिरफ्त (Bundi Police Nabbed 4) में लिया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पेड़ से बांध कर पीड़ित को 7 से 8 लड़के मार रहे हैं.

Bundi
चोरी के शक में युवक के साथ मारपीट

By

Published : Dec 14, 2021, 12:17 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 12:31 PM IST

बूंदी:शहर में एक अमानवीय कृत्य का वीडियो (Viral Video On Social Media) सामने आया है. जिसमें कुछ युवक एक अन्य युवक को पेड़ से रस्सी से बांध से मारपीट कर रहे थे. वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि पीड़ित को रस्सी से बांधकर ही खाट पर बैठा दिया गया और बर्बरता का खेल जारी रहा. इस वीडियो में करीब 7 से 8 युवक नजर आ रहे हैं. पीड़ित से मारपीट की वजह सिर्फ एक शक था. दरअसल, आरोपियों को शक था कि पीड़ित उनके सुअर चुरा रहा है.

आरोपियों ने सोशल मीडिया पर किया अपलोड

आरोपियों का एडवेंचर युवक के ऊपर वार करके ही खत्म नहीं हुआ बल्कि मारपीट का यह वीडियो बदमाशों ने सोशल मीडिया पर अपलोड (Viral Video On Social Media) कर दिया. धीरे-धीरे ये वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल (Viral Video On Social Media) हो गया. इसके बाद पुलिस को रिपोर्ट दी गई जिसके आधार पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया (Bundi Police Nabbed 4) गया. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है वहीं अन्य की तलाश जारी है.

चोरी के शक में युवक के साथ मारपीट

पढ़ेंःLoot in Sirohi: युवक ने बाइक पर लिफ्ट मांगी, रास्ते में रुकवाकर लूट लिए 60 हजार

रजत कॉलोनी का वीडियो

साथ ही बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक दिन पहले सदर थाना इलाके की रजत कॉलोनी के पास स्थित जंगल का है. पीड़ित शिव कॉलोनी वार्ड नंबर 3 कंपलेक्स में सफाई का कार्य करता है. आरोपियों को शक था कि यह उनके सूअर चुराता है. वायरल Video में (Viral Video On Social Media)आरोपी पीड़ित से शक के आधार पर बार-बार शिव कालोनी में आने का कारण पूछ रहे हैं. इसके साथ ही सभी बारी-बारी से उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. सदर थाना पुलिस ने बताया कि फरियादी की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया. जिसके बाद गोलू, प्रत्येक, विशेष और संजय हरिजन को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों ने मारपीट की बात कबूल की है.

Last Updated : Dec 14, 2021, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details