बूंदी. राजस्थान में सियासी संग्राम के बीच नेताओं की बयानबाजी जारी है. इसी बीच बीजेपी की वरिष्ठ नेता ममता शर्मा ने गहलोत सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शर्मा का कहना है कि कोरोना काल में भी कांग्रेस अपनी सत्ता को बचाने में लगी हुई है और विधायकों को होटलों में रुकवा कर ऐश करवाया जा रहा है.
BJP नेता ममता शर्मा ने कांग्रेस पर लगाया आरोप राजस्थान में सियासी घमासान की बीच पायलट खेमा अपनी याचिका लेकर कोर्ट पहुंच चुका है. सोमवार को इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. वहीं, बूंदी दौरे पर रहीं ममता शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी सत्ता बचाने के लिए कुछ भी कर सकती है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद की आपसी कलह का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ रही है. जो प्रदेश में हो रहा है वह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन प्रदेश की जनता सब जानती है कि यह किसकी साजिश है और किस की नहीं. जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से विधायकों को बड़े-बड़े होटलों में ठहराया जा रहा है और वहां पर ऐश करवाया जा रहा है.
चिकित्सा मंत्री पर भी साधा निशाना...
ममता शर्मा ने कहा कि अभी कोरोना काल चल रहा है. जहां कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है और मौतों के आंकड़े, मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं सरकार विधायकों को होटल में ठहरा कर सत्ता को बचाने में लगी है. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री भी मीडिया में आकर उटपटांग बोल रहे हैं और संक्रमण को लेकर कुछ नहीं कर रहे हैं. साथ में उन्होंने कहा कि आपसी खींचतान के चलते कांग्रेस उपने नेताओं को धोखा दे रही है. इस वजह से नेता खुद कांग्रेस को छोड़-छोड़कर जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें.मार्गरेट अल्वा की पायलट को सलाह, 'स्टार' को धैर्यवान होना चाहिए
गौरतलब है कि लंबे समय तक ममता शर्मा कांग्रेस में रही हैं और कई शीर्ष पदों पर उन्होंने पार्टी में नेतृत्व किया, लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला. जिसके चलते वे कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी में चली गई थीं. पीपल्दा विधानसभा से उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गईं. तभी से उनके तेवर कांग्रेस के लिए तीखे हैं.