बूंदी.जिले में एक बार फिर आबकारी विभाग की ओर से शराब की दुकानों की लॉटरी निकाली गई है. यहां आवंटन होने के बाद जिले की 7 दुकानों को अनुज्ञा धारियों ने रिसीव नहीं किया था. जिसके चलते बूंदी आबकारी विभाग ने उन सबके अनुज्ञा धारी पत्रों को निरस्त कर दिया. ऐसे में फिर से नीलामी प्रक्रिया के लिए निविदा को जारी किया गया.
बता दें कि निविदा जिले की 7 दुकानों के लिए निकाली गई थी, लेकिन केवल 4 दुकानों के लिए 32 आवेदन आए थे. जिनमें से उनके सत्यापन करने के बाद 9 आवेदन बचे. ऐसे में मंगलवार को जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा, पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा की मौजूदगी में आबकारी विभाग की ओर से 4 दुकानों के लिए लॉटरी निकाली गई. जिनमें रिजर्व और सामान्य दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. बाकी 3 दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया अभी बाकी है. जिसकी रिपोर्ट बूंदी आबकारी विभाग ने प्रदेश आबकारी विभाग को भेज दी है. अब जल्द ही जयपुर से निविदा जारी होने के बाद बाकी बचे 3 दुकानों के आवेदन और लॉटरी निकाली जाएंगी.