बूंदी.जिले में गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की, जहां बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे. यहां प्रशासन की ओर से सभी को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई गई. वहीं, सभी की समस्याएं सुनने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किए.
बता दें कि ओम बिरला कोरोना काल में पहली बार बूंदी पहुंचे थे. इस दौरान बिरला ने बूंदी कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा से कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर फीडबैक भी लिया. इस दौरान कलेक्टर नेहरा ने बताया कि बूंदी जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है और अब तक 15 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 10 की रिकवरी भी हो चुकी हैं.