राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना काल में पहली बार बूंदी पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, लोगों की सुनी समस्याएं - बूंदी कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला गुरुवार को बूंदी के दौरे पर रहें, जहां उन्होंने जनसुनवाई भी की. इस दौरान उन्होंने सब की समस्याएं सुनते हुए उनके निस्तारण के लिए दिशा-निर्देश दिए.

बूंदी समाचार, bundi news
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया बूंदी का दौरा

By

Published : Jul 2, 2020, 7:36 PM IST

बूंदी.जिले में गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की, जहां बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे. यहां प्रशासन की ओर से सभी को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाई गई. वहीं, सभी की समस्याएं सुनने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किए.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया बूंदी का दौरा

बता दें कि ओम बिरला कोरोना काल में पहली बार बूंदी पहुंचे थे. इस दौरान बिरला ने बूंदी कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा से कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर फीडबैक भी लिया. इस दौरान कलेक्टर नेहरा ने बताया कि बूंदी जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है और अब तक 15 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिनमें से 10 की रिकवरी भी हो चुकी हैं.

पढ़ें-बिहार से बूंदी आया मजदूर निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसदीय कार्य से फ्री होने पर वे अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों की सुनवाई करने के लिए पहुंच जाते हैं. साथ ही उनकी समस्याओं के समाधान पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जिले में जल्द ही पर्यटन क्षेत्र में विस्तार होगा. रामगढ़ अभ्यारण्य में भी टाइगर पहुंच चुका है, इसके रख रखाव को लेकर सरकार से बात की जाएगी और रामगढ़ अभ्यारण को जल्द से जल्द टाइगर रिजर्व घोषित करने की पहल भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details