बूंदी.लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला बूंदी जिले के बल्लोप और माखीदा गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने महिलाओं को स्वावलंबी बनने के लिए स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) बताकर उत्पाद को चिन्हित करने की नसीहत दी. उन्होंने महिलाओं को इस काम में हर तरह की मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि उन महिलाओं को प्रशिक्षण और बैंक ऋण प्रदान किया जाएगा. उचित दर पर उन्हें कच्चा माल भी उपलब्ध करवाया जाएगा और उनके उत्पाद की मार्केटिंग में हर संभव सहायता की जाएगी.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण देशवासियों की मानसिकता में बदलाव हुआ है. पहले लोग विदेशी उत्पादों की मांग करते थे, लेकिन अब वे देश में बने उत्पाद खरीदना चाहते हैं. वे दुकान पर जाकर 'मेड इन इंडिया' उत्पाद ही दिखाने को कहते हैं. यह हमारे स्थानीय उत्पादकों के लिए बहुत ही स्वर्णिम अवसर है, जब वे अपने हुनर के माध्यम से स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर सकते हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गांव-ढाणी तक पहुंचाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्रांतिकारी पहल की है. इससे वंचित और अभावग्रस्त वर्गों को योजनाओं से लाभान्वित कर उनके सामाजिक-आर्थिक जीवन में बदलाव लाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. उनके आत्मनिर्भर बनने की संभावनाओं को भी बल मिला है.