बूंदी.लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla in Bundi) गुरुवार को क्षेत्र के दौरे पर रहे. तालेड़ा पंचायत समिति की केथू दा गांव पहुंचने पर उनका 101 किलो की फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया. जहां उन्होंने कक्षा कक्ष का (Om Birla inaugurated classroom in Bundi) लोकार्पण किया.
इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी इसका लाभ उठाए और पढ़ लिखकर आगे बढ़ें. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार की ओर से भी शिक्षा के क्षेत्र में कई योजनाएं संचालित हो रही हैं. लोकसभा अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुझे कक्षा कक्ष का लोकार्पण करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है. अब विद्यालयों में कमरों की संख्या बढ़ने से छात्र संख्या भी बढ़ेगी और गांव का नाम शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा.
पढ़ें.Arun Singh blame Gehlot government : कांग्रेस देश की सबसे बड़ी कन्फ्यूज्ड पार्टी, झूठ बोलने की फैक्ट्री है- अरुण सिंह
वहीं, ओम बिरला ने नमाना कस्बे में प्रबुद्ध जन स्नेह मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि नमाना क्षेत्र के विकास के लिए एक प्रारूप तैयार किया जा रहा है. जल्द ही नमाना कस्बा भी विकास के क्षेत्र में अग्रणी रहेगा. बिरला ने कहा कि उनका प्रयास है कि नमाना कस्बे का भी जल्द ही चौमुखी विकास हो.
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने नमाना कस्बे में जनसुनवाई भी की. इस दौरान बिरला को विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा. बिरला ने मौके पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समस्याओं का जल्द निस्तारण करने की बात कही. इस दौरान बूंदी विधायक अशोक डोगरा और तालेड़ा पंचायत समिति के प्रधान राजेश रायपुरिया ने भी संबोधित किया.