राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोरोना काल में अपनों को खोने वालों के बीच पहुंचे, कहा- बूंदी को विकास में बनाएंगे आत्मनिर्भर

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बूंदी दौरे पर हैं. उन्होंने कोविड महामारी में अपनों को खो देने वाले कई परिवारों के बीच जाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और परिजनों को ढांढस बंधाया. ओम बिरला ने कहा की बूंदी को पर्यटन दृष्टि से मजबूत करेंगे और हर विकास के मोर्चे पर आत्मनिर्भर बनाएंगे.

ओम बिरला का बूंदी दौरा, Om Birla Bundi tour
कोरोना काल में अपनों को खोने वाले परिजनों से मिले ओम बिरला

By

Published : Jun 24, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Jun 24, 2021, 9:14 PM IST

बूंदी.लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बूंदी दौरे पर हैं. गुरुवार को बिरला ने बूंदी संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत कोविड महामारी में अपनों को खो देने वाले कई परिवारों से मिले और शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. लोकसभा अध्यक्ष क्षेत्र के कई गांवों और शहर में करीब दो दर्जन परिवारों में पहुंचे. उन्होंने मृतकों के आश्रितों के बीच बैठकर उनका दुख-दर्द बांटा.

पढ़ेंःकोटा : लोकसभा अध्यक्ष से मिले वन मंत्री, बिरला ने कहा जल्द बसाएंगे टाइगर, चीता भी लाने की कर रहे हैं तैयारी

इस दौरान किसी की विधवा, किसी के मासूम पुत्र-पुत्री और अन्य परिजनों ने कोरोना महामारी के दौरान हुए हादसे और उससे उपजे हालात की जानकारी दी और मदद की गुहार की. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यथासंभव मदद का विश्वास दिलाया. ओम बिरला ने अपना दौरा अकतासा और तालेड़ा से शुरु किया. यहां से रामगंज बालाजी, दौलतपुरा, हट्टीपुरा, बूंदी शहर और खटकड़ में ऐसे कई परिवारों के बीच पहुंचे और उनका दुख बांटा.

कोरोना काल में अपनों को खोने वाले परिजनों से मिले ओम बिरला

इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में कहा कि आगामी समय में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर बूंदी में चिकित्सक उपकरणों का बैंक बनाया जाएगा. जिसमें सभी आवश्यक उपकरण और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. जरूरतमंद वहां से उपकरण प्राप्त कर उपयोग करके वापस भी सामान लौटा सकेंगे.

इसी तरह स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण के लिए गांव-गांव स्वास्थ्य कार्यकर्ता तैयार किए जाएंगे. जिनको कौशल विकास कर आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. जिससे प्रारंभिक उपचार ग्रामीणों को उनकी चौखट पर ही मिल सके. उन्होंने बताया कि बूंदी में डीआरडीओ की ओर से और अन्य भी ऑक्सीजन के प्लांट लगाए जा रहे हैं जिनसे भविष्य में बूंदी ऑक्सीजन उपलब्धता में आत्मनिर्भर हो जाएगा.

बूंदी को बनाएंगे पर्यटन हब करेंगे आत्मनिर्भरः

बूंदी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ओम बिरला ने कहा कि रामगढ़ टाइगर रिजर्व बनने के बाद बूंदी में पर्यटन के विस्तार के द्वार खुल गए हैं. इस दृष्टि से यहां पर्यटन विकास की व्यापक योजनाएं बनाई जाएंगी. आधारभूत ढांचे का भी विकास किया जाएगा. बूंदी को हर मोर्चे पर आत्मनिर्भर बनाया जाए वैसा कार्य किया जायेगा.

बूंदी को विकास में बनाएंगे आत्मनिर्भर

पढ़ेंःलोकतांत्रिक संस्थाएं वैक्सीन के प्रति भ्रांतियां दूर करें, चलाएं जनजागरण अभियान: ओम बिरला

नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने बूंदी शहर के हेरिटेज द्वारों को संरक्षित और सौन्दर्यीकरण करने की योजना बताते हुए इसमें केन्द्र सरकार के स्तर पर आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा. इस अवसर पर बूंदी विधायक अशोक डोगरा भी मौजूद रहे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने तालेड़ा और बूंदी में गणमान्य नागरिकों से मुलाकात की और समस्याएं भी सुनीं.

Last Updated : Jun 24, 2021, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details