बूंदी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को जिले के केशोरायपाटन दौरे पर रहे. जहां उन्होंने केशवराय भगवान के मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की. यहां पर केशवराय भगवान के मुख्य पुजारी की ओर से ओम बिरला को दुपट्टा धारण करवा कर विधिवत तरीके से पूजा अर्चना करवाई गई. इसके बाद ओम बिरला ने यहां पर एक सभा को संबोधित किया और महात्मा गांधी और और लाल बहादुर शास्त्री के बारे में विचार व्यक्त किए.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पद यात्रा सभा को संबोधित करने के बाद ओम बिरला का कारवां आगे बढ़ा और ओम बिरला ने मंदिर से लेकर पंचायत समिति तक करीब 5 किलोमीटर की पदयात्रा की. इस दौरान पदयात्रा में जगह-जगह ओम बिरला का स्वागत हुआ. देशभक्ति गीतों के साथ युवाओं की टोली झूम रही थी तो उधर ओम बिरला का अभिवादन पूरे कस्बे में किया जा रहा था. जगह-जगह ओम बिरला का स्वागत किया गया. केशव नगरी में बिरला की इस पदयात्रा को लेकर करीब 101 स्वागत द्वार लगाए गए थे. जहां पर विभिन्न संगठनों सामाजिक संगठनों की ओर से स्वागत किया गया. ओम बिरला आमजन की समस्या सुन रहे थे. केशव नगरी पूरी तरह से ओम बिरला के स्वागत में लगी हुई थी. जगह-जगह स्वागत देख ओम बिरला भी गदगद हो गए.
पढ़ें:ईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि
इस दौरान ओम बिरला ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि आज महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक संकल्प के रूप में प्लास्टिक को पूरे भारत में बंद करने का आह्वान किया है. जिसके बाद पूरे देश में प्लास्टिक बैन होने जा रही है. यह भी एक महात्मा गांधी का सपना था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं. आज महात्मा गांधी को पूरे देश में याद किया जा रहा है और उन्हें आत्मिक श्रद्धांजलि दी जा रही है उन्हें नमन किया जा रहा है. महात्मा गांधी ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. उनका जीवन संघर्ष भरा रहा है. उसी तरह उन्होंने स्वच्छता मिशन की शुरुआत उस समय की थी और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता मिशन के लिए जो अलख लोगों में जगाई है. कहीं ना कहीं वह लोगों में असर कर रही है.
उन्होंने कहा कि गांधीजी का संकल्प था कि देश में प्लास्टिक बैन हो और उसी संकल्प को ध्यान में रखते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं. आज मैं यह कहना चाहूंगा कि हर युवा हर नागरिक प्लास्टिक को बैन करे और स्वच्छता मिशन को आगे लेकर आए. उन्होंने ईटीवी भारत के माध्यम से कहा है कि प्लास्टिक को लेकर पूरे देश में जन आंदोलन हो और जन आंदोलन के रूप में प्लास्टिक बैन हो तो कई महात्मा गांधी को इससे बड़ी नमन व श्रद्धांजलि हो नहीं सकेगी.