बूंदी.देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन जारी है और इस लॉकडाउन के बीच सबसे ज्यादा परेशानी मजदूर वर्ग को उठानी पड़ रही है. उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ पड़ा है. राजस्थान सरकार ने मजदूरों और बाहर से आए हुए लोगों के लिए खाद्य सुरक्षा के तहत उन्हें राशन देने के आदेश जारी किए थे. राशन की दुकानों पर इस दौरान भीड़ भी देखने को मिली थी और कई जगह तो राशन खत्म होने की बात भी सामने आई थी.
इसी बीच बूंदी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां पर गरीबों के हक में डाका डालने वाले 66 कर्मचारियों की सूची को प्रशासन ने तैयार किया है और उन्हें खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ उठाते हुए पाया गया है. जिन पर प्रशासनिक कार्रवाई के लिए जांच की जा रही है.
इसके साथ ही 66 कर्मचारियों को प्रशासन ने नोटिस दिया तो 21 कर्मचारियों ने ₹27 प्रति किलोग्राम की दर से ₹2 लाख 85 हजार 255 राजकोष में जमा करवाए. बाकी अन्य कर्मचारियों को भी रसद विभाग ने ₹27 प्रति किलो गेहूं के हिसाब से पैसे जमा कराने को कहा है और उन्हें नोटिस दिया है. अगर वो राजकोष में पैसा जमा नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए भी आदेश जारी किए हैं. जिला रसद अधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग में कार्यरत समस्त कार्यालय में जांच कर खाद्य सुरक्षा में सीमित कर्मचारियों से संबंधित सूचना भिजवाई जाने के लिए लिखा गया था.