राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में हटाया गया लॉकडाउन, बुधवार से सुबह 10 से शाम 6 बजे तक खुलेंगे बाजार - बूंदी में कोरोना संक्रमण

बूंदी में एक सप्ताह के लिए लगाया गया लॉकडाउन मंगलवार को प्रशासन ने हटा दिया. बुधवार से जिले में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बाजार खुलेंगे. वहीं, मंगलवार को जिले में 7 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं.

बूंदी में लॉकडाउन, BUNDI NEWS
बूंदी में मंगलवार को प्रशासन ने हटाया लॉकडाउन

By

Published : Aug 5, 2020, 3:50 AM IST

बूंदी. जिले में में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. मंगलवार को बूंदी में 7 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इस बीच एक सप्ताह के लिए लगाया गया लॉकडाउन मंगलवार को प्रशासन ने हटा दिया. गौरतलब है कि प्रशासन ने मंगलवार से मंगलवार तक के लिए लॉकडाउन लगाया था.

बूंदी में मंगलवार को प्रशासन ने हटाया लॉकडाउन

बूंदी में बुधवार से सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बाजार खुलेंगे. बाजारों में सभी को कोविड-19 एडवाइजरी का पालना करना होगा. साथ ही प्रशासन ने हेयर कटिंग करने वाले सभी लोगों की रेंडम सैंपलिंग का आदेश जारी किया है. जब तक रिपोर्ट नहीं आएगी, तब तक हेयर कटिंग करने वाले अपनी दुकान नहीं खोल सकेंगे.

पढ़ें:Exclusive : पायलट और बागी विधायकों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं : भंवर सिंह भाटी

बता दें कि मंगलवार देर रात तक चली बैठक के बाद जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने लॉकडाउन हटाने से संबंधित आदेश जारी किए. आदेश जारी करते हुए कहा कि लॉकडाउन लगने के बाद बूंदी में कोरोना संक्रमण फैलने में कमी देखने को मिली है. लॉकडाउन हटने के बाद अब बाजारों का समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक होगा. सुबह 10 बजे से पहले और शाम को 6 बजे के बाद कोई भी दुकानदार अपनी दुकान नहीं खोल सकेगा.

जिला कलेक्टर के आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानदारों को कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस की पालना करनी होगी. अगर कोई व्यापारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी. साथ ही प्रशासन ने हेयर कटिंग करने वाले सभी दुकानदारों की रेंडम सैंपलिंग कराने के आदेश दिए हैं. आदेश जारी होने के बाद सभी दुकानदारों को रैंडम सैंपलिंग करानी होगी. जब तक रिपोर्ट नहीं आएगी, तब तक हेयर कटिंग करने वाले अपनी दुकान नहीं खोल सकेंगे.

पढ़ें:Special: सुरा के सुरूर में भी कोरोना का असर...महंगी शराब की बिक्री 70 फीसदी तक घटी

वहीं, बूंदी में मंगलवार को 7 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 229 हो गई है. बूंदी में अब तक 10 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है. मंगलवार को भी 284 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट बुधवार सुबह जारी की जाएगी.

राजस्थान में मंगलवार को सामने आए 1,124 नए कोरोना मरीज

राजस्थान में मंगलवार को 1,124 नए कोरोना मरीज सामने आए और 13 लोगों की कोरोना से मौत हो हो गई. इसके बाद प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 46,679 हो गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 732 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details