बूंदी.जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र में जाल की झोपड़िया गांव के चर्चित ट्रिपल मर्डर के तीन आरोपियों को बुधवार को न्यायाधीश रेखा वधवा ने आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया. विशिष्ट न्यायालय अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण प्रकरण न्यायाधीश ने सुनवाई पूर्ण होने के बाद फैसला सुनाया. सजा के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
विशिष्ट लोक अभियोजक राजेंद्र कुमार जैन, अधिवक्ता कमल कुमार जैन बताया कि 15 अक्टूबर, 2014 को तालेड़ा थाना क्षेत्र के जाल की झोपड़िया गांव में फसल को पानी पिलाने के मामले में दो परिवारो में झगड़ा हो गया. झगड़े में कालू लाल के कुल्हाड़ी से गंभीर चोट लगी. जबकि सत्यनारायण और सीता बाई को गोली लगी. सीता बाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सत्यनारायण, कालू लाल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. लड़ाई झगड़े में महावीर भी घायल हुआ था. पीड़ित पक्ष ने तालेडा थाने में सरपंच देवीलाल गुर्जर, भीमराज, रामराज और एक बाल अपचारी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.