केशवरायपाटन (बूंदी).जिले केलाखेरी का लाडला मुंबई में कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवा देकर अहम भूमिका निभा रहा है. इस लाल की भूमिका के आगे पूरे कस्बे सहित परिजनों का सिर गर्व से ऊंचा उठा हुआ है. शहर के स्टेशन निवासी गरीब ब्राह्मण के घर जन्में दीपक शर्मा मुंबई में कोरोना वॉरियर्स बन अहम सेवाएं दें रहे हैं.
लाखेरी उपखंड क्षेत्र में रेलवे स्टेशन मन्दिर के निर्धन ब्राह्मण पुजारी रामलाल शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा वर्तमान में नर्सिंग अधीक्षक के पद पर जगजीवन राम रेलवे हॉस्पिटल मुंबई में कार्यरत हैं. जो कि मुंबई में विशेष कोरोना हॉस्पिटल सेंटर बनाया गया है. जिसमें पिछले 2 सप्ताह से कोरोना पीड़ितों के इलाज में कोरोना योद्धा के रूप में सेवा कर रहे हैं.