राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी: लाखेरी का लाल कोरोना वॉरियर्स के रूप में मुंबई के विशेष कोरोना हॉस्पिटल में दे रहा सेवा - जगजीवन राम रेलवे हॉस्पिटल मुंबई

बूंदी के केशवरायपाटन के एक ब्राह्मण के घर जन्में दीपक शर्मा मुंबई में कोरोना वॉरियर बन कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. लाखेरी उपखंड क्षेत्र के रहने वाले दीपक पूरे गांव के लिए मिसाल बन कर खड़े हुए हैं.

बूंदी की खबर, covid 19 news
लाखेरी का लाल कोरोना हॉस्पिटल में दें रहा अपनी सेवालाखेरी का लाल कोरोना हॉस्पिटल में दें रहा अपनी सेवा

By

Published : Apr 24, 2020, 6:52 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:18 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी).जिले केलाखेरी का लाडला मुंबई में कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवा देकर अहम भूमिका निभा रहा है. इस लाल की भूमिका के आगे पूरे कस्बे सहित परिजनों का सिर गर्व से ऊंचा उठा हुआ है. शहर के स्टेशन निवासी गरीब ब्राह्मण के घर जन्में दीपक शर्मा मुंबई में कोरोना वॉरियर्स बन अहम सेवाएं दें रहे हैं.

लाखेरी का लाल कोरोना हॉस्पिटल में दें रहा अपनी सेवा

लाखेरी उपखंड क्षेत्र में रेलवे स्टेशन मन्दिर के निर्धन ब्राह्मण पुजारी रामलाल शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा वर्तमान में नर्सिंग अधीक्षक के पद पर जगजीवन राम रेलवे हॉस्पिटल मुंबई में कार्यरत हैं. जो कि मुंबई में विशेष कोरोना हॉस्पिटल सेंटर बनाया गया है. जिसमें पिछले 2 सप्ताह से कोरोना पीड़ितों के इलाज में कोरोना योद्धा के रूप में सेवा कर रहे हैं.

पढ़ें-बूंदी में फंसे यूपी के मजदूरों की CM योगी से गुहार...कहा- जैसे कोटा से छात्रों को बुला लिए, वैसे ही हम गरीबों को भी बुला लिजिए

कोरोना वॉरियर के पिता ने बताया कि दीपक से कभी कभार वीडियो कॉलिंग पर बात हो पाती है. पिता राम लाल का कहना है कि मैनें पूरी उम्र भगवान की सेवा की और मेरे बेटे को भी इस घड़ी में सेवा करते देख आज मुझे और मेरे परिवार को बहुत खुशी हो रही है.

Last Updated : May 24, 2020, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details