राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरी का खुलासा, मंदिर में नक्काशी का काम करनेवाले मजदूर ने रची साजिश - Keshavaraipatan Parshvanath Digambar Jain temple

केशवरायपाटन के पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरी हो गई थी. अज्ञात बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बना चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जहां चोरों ने मंदिर से चांदी का 550 ग्राम वजनी सिंहासन और छत्र चुराकर ले गए. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि मंदिर में काम करनेवाले मजदूर ने चोरी की साजिश की थी.

पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरी, Keshavaraipatan news
पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरी का खुलासा

By

Published : Feb 8, 2021, 9:38 AM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). केशव इंदरगढ़ थाना इलाके के माताजी रोड पर स्थित सहस्त्र फनी पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरी हो गई थी. इस चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. जिसमें सामने आया कि मंदिर में नक्काशी करने वाले मजदूर ने बदमाशों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है.

पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरी का खुलासा

गौरतलब है कि बीते 7 महीने पहले दिगंबर जैन मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बना चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. घटना को लेकर जैन समाज ने कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने एक महीने में घटना का खुलासा किया. जिसमें सामने आया कि मंदिर में पत्थरों पर नक्काशी करने वाले पाली जिले के मजदूर ने गांव के अन्य पांच बदमाशों के साथ मिल वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी के गांव में दबिश भी दी लेकिन पुलिस को देख अन्य आरोपी जंगलों में फरार हो गए. वहीं एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक बोलेरो बरामद की है.

थानाप्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि 7 जनवरी को 5 बदमाशों ने दिगंबर जैन मंदिर में प्रवेश कर चौकीदार मोहनपुरा निवासी रामकिशन गुर्जर को धमकाया और मंदिर के ताले तोड़ दिए. वे 550 ग्राम चांदी के दो सिंहासन ले गए और दो दानपात्र को भी तोड़ने का प्रयास किया. पदाधिकारियों के साथ मंदिर के मैनेजर ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. एसपी शिवराज मीणा और एएसपी किशोरीलाल के निर्देशन में टीम बनाई गई. जिसके बाद कुरन थाना नाणा निवासी बालाराम गरासिया आयु 23 साल को गिरफ्तार कर बोलेरो गाड़ी बरामद की है. उसकी निशानदेही पर चांदी का लोटा भी बरामद किया है.

तकनीकी सहायता से पहुंची पुलिस

थानाप्रभारी मीणा के अनुसार संदिग्ध नारायण गरासिया निवासी लुनी फली जिला पाली की तलाशी के लिए साइबर सेल एवं तकनीकी सहायता से टावर लोकेशन के आधार पर इसके गांव के आसपास पुलिस पहुंची. पुलिस आने की भनक लगते ही आरोपी भागने लगे. जिनका पुलिस ने पीछा कर जैसे तैसे गाड़ी को रुकवाया तो चार-पांच व्यक्ति जंगलों की ओर भाग छूटे लेकिन चालक बालाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. बताया कि ये घुमक्कड़ लोग जंगलों से वाकिफ है, वहां जाकर भागने में सफल हो गए.

यह भी पढ़ें.चित्तौड़गढ़ पुलिस ने नाबालिग को कर्नाटक से किया रेस्क्यू, आरोपी गिरफ्तार

वहीं गिरफ्तार बालाराम ने पुलिस को बताया है कि 5 जनवरी को पाली जिले के नारायण गरासिया का फोन आया था. उसने कहा कि हम लोग 6 जनवरी को इंद्रगढ़ जैन तीर्थस्थल पर चोरी करने चलेंगे. वहां जाने के बाद उसके साथ में रामराम उर्फ रामा सिंहा, रुपाराम, शंभूराम भील, जिला पाली यह सभी लोग भी वहां मौजूद मिले. यह सभी लोग एकसाथ नाथद्वारा भीलवाड़ा होकर पहुंचे. जहां चोरी कर गाड़ी से लौट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details