केशवरायपाटन (बूंदी). केशव इंदरगढ़ थाना इलाके के माताजी रोड पर स्थित सहस्त्र फनी पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरी हो गई थी. इस चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. जिसमें सामने आया कि मंदिर में नक्काशी करने वाले मजदूर ने बदमाशों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है.
गौरतलब है कि बीते 7 महीने पहले दिगंबर जैन मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बना चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. घटना को लेकर जैन समाज ने कार्रवाई की मांग की थी. जिसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने एक महीने में घटना का खुलासा किया. जिसमें सामने आया कि मंदिर में पत्थरों पर नक्काशी करने वाले पाली जिले के मजदूर ने गांव के अन्य पांच बदमाशों के साथ मिल वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी के गांव में दबिश भी दी लेकिन पुलिस को देख अन्य आरोपी जंगलों में फरार हो गए. वहीं एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक बोलेरो बरामद की है.
थानाप्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि 7 जनवरी को 5 बदमाशों ने दिगंबर जैन मंदिर में प्रवेश कर चौकीदार मोहनपुरा निवासी रामकिशन गुर्जर को धमकाया और मंदिर के ताले तोड़ दिए. वे 550 ग्राम चांदी के दो सिंहासन ले गए और दो दानपात्र को भी तोड़ने का प्रयास किया. पदाधिकारियों के साथ मंदिर के मैनेजर ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. एसपी शिवराज मीणा और एएसपी किशोरीलाल के निर्देशन में टीम बनाई गई. जिसके बाद कुरन थाना नाणा निवासी बालाराम गरासिया आयु 23 साल को गिरफ्तार कर बोलेरो गाड़ी बरामद की है. उसकी निशानदेही पर चांदी का लोटा भी बरामद किया है.