बूंदी.कोरोना के कारण हर बार की तरह इस बार जिले में कृष्ण जन्माष्टमी की रौनक नहीं दिखाई देगी. मंदिर में पूजा-पाठ तो होगा, लेकिन आमजन गोविंद लला के दर्शन नहीं कर पाएंगे. वहीं, बाल चंद पाड़ा स्थित गोपाल मंदिर में 300 साल पुरानी जान्माष्टमी उत्सव की परंपरा इस बार टूट जाएगी. मंदिर में सिर्फ पुजारी सादे तरीके से भगवान की पूजा करेंगे.
बूंदी के प्रसिद्ध मंदिर गोपाल मंदिर में भी यह आयोजन नहीं होगा. जिलेवासी घरों में ही खास अंदाज में कृष्ण जन्मोत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं. कृष्ण जन्म को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं और इस त्योहार को पूरे देश में जोर-शोर से मनाया जाता है. भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव सभी अपने-अपने तरीके से मनाते हैं. जन्माष्टमी पर जगह-जगह पर झांकियां सजाई जाती हैं तो कहीं दही-हांडी के खेल का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार कोई बड़ा आयोजन नहीं होगा.
बता दें कि इस बार भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को कृष्ण जन्मोत्सव लक्ष्य में जन्माष्टमी पर्व मनाया जाता है. विद्वानों के अनुसार वैष्णव परंपरा अनुसार भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि में सूर्योदय होने के अनुसार ही जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है, लेकिन नंद गांव में इसके उलट श्रावण मास की पूर्ण मासी के दिन से आठवें दिन ही जन्माष्टमी मनाने की प्रथा चली आ रही है.
छोटी काशी में कृष्ण जन्मोत्सव की रहती है धूम...
छोटी काशी बूंदी को देवालय का शहर भी कहा जाता है. यहां पग-पग पर मंदिर-मस्जिद हैं और बूंदी को कौमी एकता की मिसाल कहा जाता है. यहां कृष्ण जन्मोत्सव की धूम 1 दिन पहले ही मंदिरों में दिखाई देने लगती है. शाम होने पर विशेष श्रृंगार का आयोजन किया जाता है. मंदिरों के भवन और परिसरों को पूरी तरह से रंग-रोगन करने के साथ ही आकर्षक बल्ब से सजाया जाता है. शहर भर के लोग इन मंदिरों में पहुंच कर भगवान कृष्ण का जन्म महोत्सव में जुट जाते हैं.
यह भी पढ़ें.जन्माष्टमी पर आज गोविंददेवजी मंदिर में कब-कौनसी सजेगी झांकी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
इसी तरह बूंदी के बालचंद पाड़ा स्थित भगवान गोपाल लाल के मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम रहती है. इसी मंदिर का बूंदी में महत्व माना जाता है. जहां हर वर्ष कृष्ण जन्मोत्सव के कुछ दिन पहले ही मंदिर समिति के लोग कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर तैयारी में जुट जाते हैं. कृष्ण जन्म उत्सव की शुरुआत होने के साथ ही हजारों की तादाद में यहां पर शहर के और जिले भर के श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं और ठाकुर जी का आशीर्वाद लेते हैं. बूंदी में इस बार कृष्ण जन्मोत्सव कोरोना वायरस के चलते फीका पड़ गया है. गोपाल लाल मंदिर में रौनक हुआ करती थी. आज इस मंदिर के पटों पर ताले लगे हैं, जिससे भक्त निराश नजर आ रहे हैं.