केशवरायपाटन (बूंदी).जिले के केशवरायपाटन उपखण्ड के धरावन में धाकड़ समाज के आलोलिया गोत्र की कुलदेवी माता की मूर्ति नवनिर्मित प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें हजारों समाजबन्धु एकत्रित हुए. कार्यक्रम के दौरान धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई. कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक चन्द्रकांता मेघवाल ने शिरकत की.
धूमधाम से निकाली कलश यात्रा इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने बताया कि ऐसे समाजिक कार्यक्रमों से आपसी प्रेम बढ़ता है और समाज में एक दूसरे कि मदद करें. साथ ही समाज को हर कार्यों में अग्रसर रखने का पुरजोर प्रयास करे. वहीं विधायक ने कुल देवी माता परिसर में सामुदायिक भवन के लिए पांच लाख रुपये कि घोषणा की.
पढ़ेंः 'आमेर कोर्ट लाओ जयपुर बचाओ' आंदोलन के तहत वकील कल करेंगे हड़ताल, नहीं होंगे न्यायिक कार्य
अरनेठा कि पुर्व सरपंच रमा मालव ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में मृत्यु भोज, दहेज जैसी समस्या को दुर करे. बेटियों को बेटों के बराबर दर्जा देकर शिक्षा में अग्रसर रखने का आह्वान किया. वहीं, नोताड़ा के पूर्व सरपंच बलराम मालव ने भी समाज के कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां पर सभी समाज बन्धुओं की मदद से मन्दिर निर्माण और इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. जिसके लिए सभी समाज बन्धुओं का आभार जताया है.
इस दौरान समाज के कस्तुर चंद मालव,राधेश्याम मालव, उमाशंकर मालव, बृजराज मालव,जमनाशंकर मालव, राधेशयाम मालव, काशीराम मालव, रामचरण मालव,आत्मा राम मालव, बनवारी लाल मालव सहित हजारों समाजबन्धु मौजुद रहे.