बूंदी. जिले की खाद्य सुरक्षा विभाग और दबलाना थाना पुलिस की गुड़ माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई का मामला सामने आया है. जहां पर खाद्य विभाग की टीम को लंबे समय से सूचना मिली थी कि सर्दी के मौसम में तैयार हो रहे गुड़ में मिलावट की जा रही है. वहीं इसको लेकर बूंदी की खाद्य विभाग की टीम लगातार पांच दिनों से इलाके में रेकी करवा रही थी. बुधवार को जैसे ही टीम को मिलावटी गुड़ आने की जानकारी मिली तो टीम अपने जाब्ते के साथ कार्रवाई करने पहुंची, जहां पर बूंदी के मेंडी गांव मेघा हाईवे पर ट्रक में भरकर आ रहे गुड़ को पकड़ लिया.
इस दौरान ट्रक चालक ने फरार होने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. साथ ही गुड़ को जब्त कर थाने लेकर आई. ये गुड़ तकरीबन 80 क्विंटल था. इस पर खाद्य विभाग की टीम ने सैंपल लिए जहां पर सैंपल में प्रथम दृष्टया विभाग ने भी माना है कि मिलावटी सामाग्री और रंग डालकर इस गुड़ को तैयार किया गया था. बताया जा रहा है कि ये गुड़ दो तरह के हैं. इस पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने दोनों के दो-दो सैंपल लिए हैं और सैम्पल को जांच केंद्र में भेज दिया है. जांच केंद्र से जांच में लापरवाही और मिलावटी सामान सामने अगर सामने आएगी, उसी के बाद टीम कार्रवाई करेगी, लेकिन कार्रवाई के दौरान गुड़ माफियाओं में हड़कंप मच गया और वह दिनभर इधर-उधर झांकते हुए भी नजर आए.