बूंदी. उद्योग मंत्री और बूंदी जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा दो दिवसीय दौरे के तहत शनिवार को बूंदी पहुंचे. इस दौरान वे 4 अक्टूबर को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने हाथरस गैंगरेप मामले में घटना की निंदा करते हुए सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है.
उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने मामले को लेकर कहा कि घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. ऐसी घटना हमने पहले कभी नहीं देखी, जहां पर पुलिस और सरकार मामले में पर्दा डालने पर लगी है. मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामले में जो आरोपी हैं वह ऊंची पहुंच रखने वाले हैं और उसको बचाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. मीणा ने कहा कि देश इस घटना के बाद आरोपियों और उन्हें बचाने वाले लोगों को माफ नहीं करेगा. विपक्ष के रूप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगातार पीड़िता की आवाज उठा रहे हैं.